बलरामपुर: जिले में भी आगामी 23 और 24 अक्टूबर को ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के लिए एंकर बैंक के रूप में इलाहाबाद बैंक का चुनाव हुआ है. लक्ष्य है कि इस आयोजन के जरिए जिले भर के तकरीबन 11,500 लोगों को 300 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.
दो दिवसीय का होगा आउटरीच कार्यक्रम
इस बारे में जानकारी देते हुए अग्रीण बैंक जिला प्रबंधक डॉ. एनआर विश्नोई ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी बैंकों के 142 शाखाओं की भागीदारी होगी. बलरामपुर में संचालित सभी बैंकों के 238 ग्राहक सेवा केंद्रों के व्यवसायिक प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को अशोका मैरिज हॉल में आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः बलरामपुर और सिविल अस्पताल में रात में भी किया जाएगा अति गंभीर मरीजों का इलाज
इस कार्यक्रम में जनपद के सभी बैंक कृषि विभाग, जिला उद्योग केंद्र, एनआरएलएम, ओडीओपी, आधार पंजीकरण की अलग-अलग स्थान लगाए जाएंगे. जिसमें सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध करवाएंगे.
ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार, गृह ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, ऋषि ऋण, मुद्रा ऋण, डेयरी पालन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना और ओडीओपी कार्यक्रम के तहत ऋण उपलब्ध करवाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर: पांच रुपये में मिल रही है सैनिटरी नैपकिन, बदल रही है मुश्किल दिनों की ज़िंदगी
इस दौरान जिले के सभी बैंकों के 142 शाखाओं और 238 ग्राहक सेवा केंद्रों के व्यवसायिक प्रतिनिधियों के जरिए 11,500 लोगों को 300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध करवाये जाने का उद्देश्य रखा गया है.
-डॉ. एनआर बिश्नोई, जिला प्रबंधक, अग्रीण बैंक