ETV Bharat / state

देवी पाटन से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 22 घायल - बलराम की खबरें

बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 22 लोग घायल हो गए. घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
ट्रैक्टर ट्राली पलटी
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:24 PM IST

बलरामपुरः जिले के हरैया थाना क्षेत्र के महमूद नगर गांव के पास तुलसीपुर-हरैया मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. इसमें सवार 22 लोग घायल हो गए. घायलों में 8 बच्चे, 6 महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु देवी पाटन से मुंडन करा कर वापस घर लौट रहे थे.

दरअसल, देवीपाटन मंदिर से वापस लौटते समय महमूद नगर बाजार के निकट बेलवा मोड़ के पास दूसरे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय ट्राली उसमें फंस गई. दूसरी ट्राली से में फंसने से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिसमें सवार 22 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.

घायलों में सर्वजी (35), प्रमोद निषाद( 20) , रमेश प्रसाद( 20 ) , राकेश (30), अरूण कुमारी (11), अंशू पुत्र लौहर( उम्र 5 ), गीता देवी पत्नी स्व0 कुशहर (30), जनक दुलारी पत्नी सर्वजीत ( 25) , पूनम देवी पत्नी जगप्रसाद (28) किशन निषाद पुत्र चेतराम उम्र (12), शालू निषाद पुत्री भरत लाल( उम्र 6) मालती देवी पत्नी जगतराम (32) ज्योति पुत्री बैजनाथ (12) गायत्री देवी पत्नी पुत्तू (25), मीना पत्नी भरतलाल (40), नीतू पत्नी सुरेश (35), कला देवी पत्नी चेतराम (40), दंश पुत्र चेतराम ( 4 वर्ष), अंजनी पुत्र भग्गू उम्र (11), गीता देवी पत्नी कुशहर ( 45) , अशर्फीलाल( 25), राधा देवी पत्नी अशर्फी लाल ( 22) सभी निवासी ग्राम परसिया राजा लक्ष्मनपुर बाजार थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती के हैं.

पढ़ेंः Accident in Agra: डंफर के नीचे आया जान बचाने को चलती गाड़ी से कूदा युवक

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया की सूचना मिलते ही हरैया पुलिस ने पहुंच कर सभी घायलों को तुलसीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज वहां पर चल रहा है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुरः जिले के हरैया थाना क्षेत्र के महमूद नगर गांव के पास तुलसीपुर-हरैया मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. इसमें सवार 22 लोग घायल हो गए. घायलों में 8 बच्चे, 6 महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु देवी पाटन से मुंडन करा कर वापस घर लौट रहे थे.

दरअसल, देवीपाटन मंदिर से वापस लौटते समय महमूद नगर बाजार के निकट बेलवा मोड़ के पास दूसरे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय ट्राली उसमें फंस गई. दूसरी ट्राली से में फंसने से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिसमें सवार 22 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.

घायलों में सर्वजी (35), प्रमोद निषाद( 20) , रमेश प्रसाद( 20 ) , राकेश (30), अरूण कुमारी (11), अंशू पुत्र लौहर( उम्र 5 ), गीता देवी पत्नी स्व0 कुशहर (30), जनक दुलारी पत्नी सर्वजीत ( 25) , पूनम देवी पत्नी जगप्रसाद (28) किशन निषाद पुत्र चेतराम उम्र (12), शालू निषाद पुत्री भरत लाल( उम्र 6) मालती देवी पत्नी जगतराम (32) ज्योति पुत्री बैजनाथ (12) गायत्री देवी पत्नी पुत्तू (25), मीना पत्नी भरतलाल (40), नीतू पत्नी सुरेश (35), कला देवी पत्नी चेतराम (40), दंश पुत्र चेतराम ( 4 वर्ष), अंजनी पुत्र भग्गू उम्र (11), गीता देवी पत्नी कुशहर ( 45) , अशर्फीलाल( 25), राधा देवी पत्नी अशर्फी लाल ( 22) सभी निवासी ग्राम परसिया राजा लक्ष्मनपुर बाजार थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती के हैं.

पढ़ेंः Accident in Agra: डंफर के नीचे आया जान बचाने को चलती गाड़ी से कूदा युवक

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया की सूचना मिलते ही हरैया पुलिस ने पहुंच कर सभी घायलों को तुलसीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज वहां पर चल रहा है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.