ETV Bharat / state

बलरामपुर: कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गो का रखें ख्याल, न होने दें अकेलेपन का शिकार

कोरोना को लेकर पूरे देश में जंग जारी है. कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है. बलरामपुर जिला जिला मनसिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्लीनिकल साइकोलाॅजिस्ट डॉ. अशोक पटेल का कहना है कि इस समय बुजुर्गों को अकेले न छोड़ें. उनके साथ समय बिताएं और उनकी सेहत का ध्यान रखें.

कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गो का रखें ख्याल
कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गो का रखें ख्याल
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 12:02 PM IST

बलरामपुर: कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर वैसे तो हर उम्र के लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. लेकिन 60 साल से ऊपर के लोगों को खास ख्याल रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है. प्रौढ़ अवस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता लगातार कमजोर होती चली जाती है. इस वजह से उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें कमरे में कैद कर दिया जाए.

etv bharat
कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गो का रखें ख्याल
बुजुर्गों में न होने दें अकेलापन

जिला मनसिक सस्वास्थ्य केन्द्र के क्लीनिकल साइकोलाॅजिस्ट डॉ अशोक पटेल का कहना है कि सबसे बड़ी बात है कि इस दौरान बुजुर्गों को अकेलापन न महसूस हो. इसके लिए जरूरी है कि परिवार के अन्य सदस्य साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए उनको पर्याप्त समय दें. उनके लिए ऐसे कमरे का चयन करें जो की हवादार और खुला हो. उनके घर की बालकनी व बरामदे में टहलने की कोई पाबंदी न हो.

etv bharat
कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गो का रखें ख्याल,
वह बताते हैं कि मनोरंजन के लिए उनको टीवी पर उनके मनपसंद का सीरियल देखने से न रोका जाए. पूजा-पाठ करते हों तो वो चीजें भी जारी रखने दें. ऐसे समय में व्यायाम करना भी जरूरी है. इसके लिए पार्क की जगह बरामदे या बालकनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. खानपान का रखें ख्यालकोरोनावायरस के नोडल डॉ. एके सिंघल बताते हैं कि ऐसे समय में बुजुर्गों के खानपान पर भी पूरी तरह से ध्यान दिया जाए. ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे. उनको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ सेवन करने को दिए जाएं. जैसे- गुनगुना पानी, जूस, नींबू रस गुनगुने पानी के साथ, तुलसी-अदरक वाली चाय. उनके भोजन में दूध, दही, पनीर, हरी सब्जियां और दाल की भरपूर मात्रा होनी चाहिए. मौसमी और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल जरूर लें. वह बताते हैं कि महामारी के दौरान नियमित जो उपचार चल रहें हैं, उनकी दवाओं को लेते रहें. कोरोना से बचने का सही तरीका ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतना ही है. साफ सफाई का ध्यान रखते हुए हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं. हाथों से मुंह-आंख व नाक को अनावश्यक न छुएं. छूने के बाद हाथों को धोएं. घर के बार-बार इस्तेमाल होने वाले स्थानों की सफाई पर खास ध्यान दें और बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचें.

कोरोना को हराना है, हमने मिलकर ठाना है
70 वर्षीय बुजुर्ग प्रीतम का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वह बाहर निकलने से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं. उनकी बहू और उनके बच्चे स्कूल में छुट्टी होने के चलते उनका पूरा साथ दे रहे हैं. वह बताते हैं कि घर में अकेले होने के चलते पहले वह घंटों टहलने और दोस्तों से बातचीत करने में बिताते थे. लेकिन परिवार के सदस्यों ने उन्हें ऐसा माहौल प्रदान किया है कि उनको बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं महसूस होती.
वह आगे कहते हैं कि घर में उनके खानपान का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है जिससे कोरोना को हराने में हम पूरी तरह सफल रहें.

बलरामपुर: कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर वैसे तो हर उम्र के लोगों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. लेकिन 60 साल से ऊपर के लोगों को खास ख्याल रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है. प्रौढ़ अवस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता लगातार कमजोर होती चली जाती है. इस वजह से उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें कमरे में कैद कर दिया जाए.

etv bharat
कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गो का रखें ख्याल
बुजुर्गों में न होने दें अकेलापन

जिला मनसिक सस्वास्थ्य केन्द्र के क्लीनिकल साइकोलाॅजिस्ट डॉ अशोक पटेल का कहना है कि सबसे बड़ी बात है कि इस दौरान बुजुर्गों को अकेलापन न महसूस हो. इसके लिए जरूरी है कि परिवार के अन्य सदस्य साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए उनको पर्याप्त समय दें. उनके लिए ऐसे कमरे का चयन करें जो की हवादार और खुला हो. उनके घर की बालकनी व बरामदे में टहलने की कोई पाबंदी न हो.

etv bharat
कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्गो का रखें ख्याल,
वह बताते हैं कि मनोरंजन के लिए उनको टीवी पर उनके मनपसंद का सीरियल देखने से न रोका जाए. पूजा-पाठ करते हों तो वो चीजें भी जारी रखने दें. ऐसे समय में व्यायाम करना भी जरूरी है. इसके लिए पार्क की जगह बरामदे या बालकनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. खानपान का रखें ख्यालकोरोनावायरस के नोडल डॉ. एके सिंघल बताते हैं कि ऐसे समय में बुजुर्गों के खानपान पर भी पूरी तरह से ध्यान दिया जाए. ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे. उनको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ सेवन करने को दिए जाएं. जैसे- गुनगुना पानी, जूस, नींबू रस गुनगुने पानी के साथ, तुलसी-अदरक वाली चाय. उनके भोजन में दूध, दही, पनीर, हरी सब्जियां और दाल की भरपूर मात्रा होनी चाहिए. मौसमी और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल जरूर लें. वह बताते हैं कि महामारी के दौरान नियमित जो उपचार चल रहें हैं, उनकी दवाओं को लेते रहें. कोरोना से बचने का सही तरीका ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतना ही है. साफ सफाई का ध्यान रखते हुए हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं. हाथों से मुंह-आंख व नाक को अनावश्यक न छुएं. छूने के बाद हाथों को धोएं. घर के बार-बार इस्तेमाल होने वाले स्थानों की सफाई पर खास ध्यान दें और बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचें.

कोरोना को हराना है, हमने मिलकर ठाना है
70 वर्षीय बुजुर्ग प्रीतम का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वह बाहर निकलने से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं. उनकी बहू और उनके बच्चे स्कूल में छुट्टी होने के चलते उनका पूरा साथ दे रहे हैं. वह बताते हैं कि घर में अकेले होने के चलते पहले वह घंटों टहलने और दोस्तों से बातचीत करने में बिताते थे. लेकिन परिवार के सदस्यों ने उन्हें ऐसा माहौल प्रदान किया है कि उनको बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं महसूस होती.
वह आगे कहते हैं कि घर में उनके खानपान का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है जिससे कोरोना को हराने में हम पूरी तरह सफल रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.