बलरामपुर: गन्ना व गन्ना उद्योग विकास मंत्री संजय सिंह गंगवार आज रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित चीनी मिल मजदूर संघ के अधिवेशन में उन्होंने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि सरकार किसानों के गन्ने का पेमेंट समय से मिले. इसके लिए चीनी मिली का आदेश जारी कर दिया गया है ताकि, मिल का भुगतान समय से हो. किसानों का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मंत्री संजय सिंह गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चीनी मिल में गन्ना घटतोली मिलने पर कांटा संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा. किसानों का शोषण रोकने के लिए जनप्रतिनिधि और विभाग मिलकर काम करें. उत्तर प्रदेश में गन्ने का बुआई रकबा बढ़ा है. चीनी मिल में तेजी से भुगतान हुआ है. वहीं, बलरामपुर में बजाज चीनी मिल ने हजारों किसानों का भुगतान नही किया है. इसको लेकर मंत्री ने मिल को चेतावनी देते हुए कहा कि बजाज चीनी मिल ने अगर अपनी आदत नहीं सुधारी तो मिल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े-गन्ना किसानों का चीनी मिल पर 35 करोड़ बकाया, पेमेंट न होने पर आत्महत्या की दी चेतावनी
गन्ना उद्योग विकास मंत्री संजय सिंह ने कहा कि कई लाख टन की क्षमता चीनी मिलों की बढ़ी है. एथेनॉल का उत्पादन भी बढ़ा है. डबल इंजन की सरकार ने एथेनॉल लाकर देश ही नहीं उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान व देश में चीनी मिलों के लिए मजदूर व जो लोग डिस्लरी से जुड़े है उनके लिए वरदान है.
अधिवेशन के बाद मंत्री संजय गंगवार ने चीनी मिल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान विधायक पलटू राम बृजेंद्र कुमार तिवारी, डीपी सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलरामपुर गोविंद सोनकर, जिला गन्ना अधिकारी आर. एस कुशवाहा, गन्ना प्रबंधक श्याम सिंह, तुलसीपुर सचिव आनंद प्रकाश, सुनील कुमार सिंह, के पी मिश्रा उतरौला, दुर्गा प्रसाद, उपाध्याय राकेश वर्मा, बीपी मंगलम कुमार अधिशासी अधिकारी उपस्थित है.
यह भी पढ़े-पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद के बेटे पर FIR, GYM के MD से 50 लाख रुपये फिरौती मांगने का आरोप