बलरामपुर: कुआनो जंगल के किनारे बसे कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में एक लकड़बग्घे ने गांव के 6 लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम लकड़बग्घे को पकड़ने की कोशिश में जुटी हैं. वहीं लकड़बग्घे के हमले से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं.
सोनपुर गांव में घुसा लकड़बग्घा
मामला सदर विकासखंड के सोनपुर गांव मजरा डिहवा का है. जहां गांव में एक लकड़बग्घा घुस आया, जिसने 6 लोगों पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में रोहित शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा (17), रामचंद्र वर्मा पुत्र राम उदित वर्मा (45), असगर अली पुत्र रमजान(40), मुकेश मौर्य पुत्र कुंने मौर्य(40), पुत्तू पुत्र मकबूल(20) और श्याम सुंदर वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा (55) शामिल हैं.
वन विभाग और पुलिस ने शुरू की जांच
लकड़बग्घे की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर उसमें एक बकरी बिठा दी है, जिससे लकड़बग्घे को पकड़ने में कामयाबी मिल सके. वन विभाग के रेंजर अधिकारी वकाउल्लाह खान ने बताया कि फिलहाल हमारी टीम ने जांच कर कॉम्बिंग शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय सांसद राम शिरोमणि वर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गांव का निरीक्षण कर पूरी जानकारी वन विभाग की टीम और पुलिस से ली. सांसद ने बताया कि वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. ग्रामीण साहस और धैर्य से काम लें. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया वन रेंज में पिंजरा लगाकर जानवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.