बलरामपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम ने शुक्रवार को नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को साप्ताहिक बंदी किए जाने का निर्देश दिया है. डीएम श्रुति ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर यह फैसला लिया गया है.
नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सभी दुकान और वााणिज्य अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी के निर्देश दिए गए हेैं. इसमें बलरामपुर नगर पालिका क्षेत्र मंगलवार, उतरौला नगर पालिका क्षेत्र सोमवार, रेहरा बाजार रविवार, नगर पंचायत तुलसीपुर, सादुल्लाहनगर, महराजगंज और गैंसड़ी में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. वहीं, साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से अनुपालन न किए जाने पर प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इससे जिला प्रशासन सहित आमजन में हड़कंप मचा हुआ है. आज जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 30 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके चलते डीएम ने सभी से कोरोना से बचाव निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-भारत के इन 6 खिलाड़ियों के पास है सरकारी नौकरी, दो खिलाड़ी हैं लेफ्टिनेंट कर्नल