बलरामपुरः राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है. इसी कारण से तमाम राजनीतिक दल तमाम मुद्दों को जमीन पर मुखरता से उठा रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिले के किसानों के हित में विशाल धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट परिसर में किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सपाइयों ने गन्ना मूल्य के भुगतान को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान सपाइयों ने कहा कि यदि समय रहते गन्ना किसानों के बकाया मूल्यों का भुगतान नहीं किया जाता तो वह डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
धरना प्रदर्शन समाजवादियों का नेतृत्व करने पहुंचे पूर्व जंतु विज्ञान एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने मीडिया को बताया कि बलरामपुर जनपद में किसानों का 113 करोड़ रुपये बजाज चीनी मिल द्वारा बकाया है. विगत मार्च में भी आंदोलन करके सरकार को गहरी नींद से उठाने का प्रयास किया था. लेकिन सरकार द्वारा बजाज चीनी मिल से अभी तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं करवाया जा सका है. उन्होंने कहा कि बजाज चीनी मिल द्वारा अगर किसानों के बकाया मूल्यों का भुगतान आने वाले 31 अगस्त तक नहीं किया जाता तो सितंबर में समाजवादी पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डालो डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा.
जिले में 20 हजार गन्ना किसानों का 113 करोड़ रुपये बजाज चीनी मिल इटईमैदा द्वारा अभी बकाया है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर रही है. सपाइयों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा है कि गन्ना किसानों के बकाया मूल्यों का भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए. जिससे वह अपने आगे की कार्यों को बढ़ा सकें.
इसे भी पढ़ें-पीस पार्टी ने कहा, AIMIM मुस्लिमों की भाजपा
बता दें कि जिले में कुल तीन चीनी मिल हैं, जिनमें से दो बलरामपुर चीनी मिल की यूनिट हैं, जबकि एक बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल की यूनिट है. जिले में कुल 1,97,000 गन्ना किसान हैं, जो तकरीबन 1 लाख हेक्टेयर रकबे पर गन्ने की खेती करते हैं.