ETV Bharat / state

कोर्ट से वापस आ रहे पूर्व ग्राम प्रधान सहित 2 लोगों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बलरामपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio crushed former village head) ने पूर्व ग्राम प्रधान सहित 2 को रौंद दिया. परिजनों ने सुनियोजित तरीके (family members alleged planned murder) से हत्या करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
स्कॉर्पियो ने पूर्व ग्राम प्रधान सहित 2 को रौंदा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 5:36 PM IST

बलरामपुर: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरगंज ललिया मार्ग पर तेज रफ्तार स्कर्पियों ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिससे पूर्व ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने इस घटना के मामले में जांच के आदेश दिए है.

लालिया थाना क्षेत्र के घूमनाहवा सरकहवा गांव के पूर्व प्रधान कलीम खां (49) अपने एक रिश्तेदार मोहर्रम अली (55) के साथ बलरामपुर जनपद न्यायलय में एक मुकदमे की पैरवी के लिए आए हुए थे. मंगलवार की देर शाम मोटरसाइकिल से वह न्यायलय से वापस अपने गांव घुमनहवा जा रहे थे. तभी कोडरी घाट पुल के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. स्कर्पियो ड्राइवर दोनों को रौंदकर फरार हो गया. पूर्व प्रधान के पीछे मोटरसाइकिल से जा रहे लोगों ने इस घटना की जानकारी एम्बुलेंस और पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने पूर्व प्रधान कलीम खां को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहर्रम अली की इलाज के दौरान कुछ ही देर में मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-सड़क हादसे में दंपति की मौत, ट्रक बाइक को 100 मीटर तक घसीटता ले गया

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने बुधवार को बताया कि मृतक पूर्व प्रधान कलीम खां के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर स्कार्पियो से कुचलकर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है, आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के कारण उनके बेटे कलीम खां और मोहर्रम अली की सुनियोजित तरीके से कुचल कर हत्या कर दी गई है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दो पक्षों में ग्राम प्रधानी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी. तब से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है. इस घटना को उसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़े-तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दारोगा की मौत, 6 से ज्यादा लोग घायल

बलरामपुर: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरगंज ललिया मार्ग पर तेज रफ्तार स्कर्पियों ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिससे पूर्व ग्राम प्रधान सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने इस घटना के मामले में जांच के आदेश दिए है.

लालिया थाना क्षेत्र के घूमनाहवा सरकहवा गांव के पूर्व प्रधान कलीम खां (49) अपने एक रिश्तेदार मोहर्रम अली (55) के साथ बलरामपुर जनपद न्यायलय में एक मुकदमे की पैरवी के लिए आए हुए थे. मंगलवार की देर शाम मोटरसाइकिल से वह न्यायलय से वापस अपने गांव घुमनहवा जा रहे थे. तभी कोडरी घाट पुल के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. स्कर्पियो ड्राइवर दोनों को रौंदकर फरार हो गया. पूर्व प्रधान के पीछे मोटरसाइकिल से जा रहे लोगों ने इस घटना की जानकारी एम्बुलेंस और पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने पूर्व प्रधान कलीम खां को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहर्रम अली की इलाज के दौरान कुछ ही देर में मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-सड़क हादसे में दंपति की मौत, ट्रक बाइक को 100 मीटर तक घसीटता ले गया

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने बुधवार को बताया कि मृतक पूर्व प्रधान कलीम खां के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर स्कार्पियो से कुचलकर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है, आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के कारण उनके बेटे कलीम खां और मोहर्रम अली की सुनियोजित तरीके से कुचल कर हत्या कर दी गई है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दो पक्षों में ग्राम प्रधानी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी. तब से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है. इस घटना को उसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़े-तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दारोगा की मौत, 6 से ज्यादा लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.