ETV Bharat / state

बलरामपुर: आज से कोरोना मुक्त क्षेत्रों में इन गतिविधियों पर राहत - लॉकडाउन के दौरान क्या खुला

सरकार के निर्देश पर जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण नहीं है, उन क्षेत्रों में सोमवार से लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दी जाएगी. डीएम बलरामपुर ने बताया कि इस दौरान भी पूरी तरीके से कड़ाई बरती जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कुछ गतिविधियों पर छूट दी जाएगी.

dm meeting
डीएम मीटिंग
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:16 PM IST

बलरामपुरः केंद्र सरकार द्वारा कोविड 19 महामारी से लड़ने और उसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 3 मई 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इस दौरान कुछ इलाके जहां पर कोरोना का प्रभाव कम है या न के बराबर है, उन जगहों को सशर्त छूट दी रही है.

वजह है, अर्थव्यवस्था के नुकसान की भरपाई की जा सके. प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिले में कुछ चीजों पर सोमवार से छूट दी जाएगी, लेकिन सतर्कता जारी रहेगी. इसके लिए डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले में संबन्धित क्षेत्र के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और संबन्धित अधिकारियों से कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

20 मार्च से क्या खुला क्या बंद?

बंद सैलून, टी-स्टाल, ढाबा, होटल, श्रृंगार, पार्लर, फास्ट फूड, गुमटी, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेश्नरी, शराब, भांग, कपड़ा, शो-रूम, सिनेमा हाॅल, माॅल, शाॅपिंक काम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्टस काम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल्स, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बस एवं पब्लिक ट्रान्सपोर्ट.
खुलासभी प्रकार के कृषि कार्य, मत्स्य पालन और पशुपालन से संबंधित की गतिविधियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संचालित रहेंगी. सभी किराना दुकानदार आवश्यक रूप से वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे तथा अपनी दुकान पर भीड़ नहीं लगाएंगे.


व्यक्तिगत वाहनों से सशर्त आवागमन शुरु
इसके साथ ही समस्त धार्मिक स्थल आमजन के लिए बन्द रहेंगें. सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन के संसाधनों पर पूरी तरह रोक रहेगी. चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के पीछे की सीट पर मात्र एक व्यक्ति के लिए और 2 पहिया वाहनों पर केवल वाहन चालक को अनुमति होगी.

सप्ताह में तीन दिन बाजार बंद
जिले के सभी किराना की दुकान दिन में 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक खुले रहेंगे. इसके साथ ही सभी मार्केट प्रत्येक सप्ताह के रविवार, मंगलवार, शुक्रवार को बंद रहेंगे, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी बन्दी के दिन भी की जा सकेगी.

इन चीजों का करें सेवन
वहीं डीएम ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए मुंह को मास्क, रुमाल, गमछे से ढंक कर रखें. बार-बार हांथ साबुन/सैनिटाइजर से अवश्य साफ करते रहें. एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से कम से कम 6 फीट की दूरी हमेशा बनाए रखे. गरम पानी बार-बार पीते रहें. शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी युक्त फल जैसे- नींबू, संतरा, आंवला आदि का प्रयोग अवश्य करें तथा काढे और च्यवनप्राश का सेवन करें.

बलरामपुरः केंद्र सरकार द्वारा कोविड 19 महामारी से लड़ने और उसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 3 मई 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इस दौरान कुछ इलाके जहां पर कोरोना का प्रभाव कम है या न के बराबर है, उन जगहों को सशर्त छूट दी रही है.

वजह है, अर्थव्यवस्था के नुकसान की भरपाई की जा सके. प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिले में कुछ चीजों पर सोमवार से छूट दी जाएगी, लेकिन सतर्कता जारी रहेगी. इसके लिए डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले में संबन्धित क्षेत्र के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और संबन्धित अधिकारियों से कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

20 मार्च से क्या खुला क्या बंद?

बंद सैलून, टी-स्टाल, ढाबा, होटल, श्रृंगार, पार्लर, फास्ट फूड, गुमटी, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेश्नरी, शराब, भांग, कपड़ा, शो-रूम, सिनेमा हाॅल, माॅल, शाॅपिंक काम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्टस काम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल्स, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बस एवं पब्लिक ट्रान्सपोर्ट.
खुलासभी प्रकार के कृषि कार्य, मत्स्य पालन और पशुपालन से संबंधित की गतिविधियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संचालित रहेंगी. सभी किराना दुकानदार आवश्यक रूप से वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे तथा अपनी दुकान पर भीड़ नहीं लगाएंगे.


व्यक्तिगत वाहनों से सशर्त आवागमन शुरु
इसके साथ ही समस्त धार्मिक स्थल आमजन के लिए बन्द रहेंगें. सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन के संसाधनों पर पूरी तरह रोक रहेगी. चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के पीछे की सीट पर मात्र एक व्यक्ति के लिए और 2 पहिया वाहनों पर केवल वाहन चालक को अनुमति होगी.

सप्ताह में तीन दिन बाजार बंद
जिले के सभी किराना की दुकान दिन में 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक खुले रहेंगे. इसके साथ ही सभी मार्केट प्रत्येक सप्ताह के रविवार, मंगलवार, शुक्रवार को बंद रहेंगे, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी बन्दी के दिन भी की जा सकेगी.

इन चीजों का करें सेवन
वहीं डीएम ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए मुंह को मास्क, रुमाल, गमछे से ढंक कर रखें. बार-बार हांथ साबुन/सैनिटाइजर से अवश्य साफ करते रहें. एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से कम से कम 6 फीट की दूरी हमेशा बनाए रखे. गरम पानी बार-बार पीते रहें. शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी युक्त फल जैसे- नींबू, संतरा, आंवला आदि का प्रयोग अवश्य करें तथा काढे और च्यवनप्राश का सेवन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.