ETV Bharat / state

यहां अंग्रेजों के जमाने से होती आ रही है अवधी भाषा में रामलीला

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्थित तुलसीपुर के पक्का घाट पर करीब 100 सालों से रामलीला होती आ रही है. इस रामलीला की खास बात यह है कि इसका आयोजन अवधी भाषा में यहीं के स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जाता है.

तुलसीपुर में होती है अवधी में रामलीला
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 5:07 PM IST

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर के पक्का घाट (रामलीला तालाब) पर सैकड़ों वर्षों से संचालित रामलीला आज भी भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के त्याग, बलिदान और संघर्ष को लोगों के सामने जीवंत कर रहा है. अवधी भाषा में रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों के प्रतिभा से संचालित हो रहा है. इस रामलीला का मकसद न केवल लोगों और आज की पीढ़ी को राम चरित्र के बारे में अवगत करना है. बल्कि अवधी में मंचन के जरिए धीरे-धीरे विलुप्त होती इस भाषा का विकास करना भी है.

तुलसीपुर में होती है अवधी में रामलीला.

क्या है इतिहास-
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रामलीला की शुरुआत कब हुई, इसका तो पता नहीं लेकिन पुराने अभिलेखों के अनुसार पता चलता है कि यह रामलीला ब्रिटिश काल से ही जारी है. इसे करीब 100 साल बीतने को हैं. लोग बताते हैं कि इस रामलीला का आयोजन यहां पर तब से हो रहा है जब यहां जंगल हुआ करता था. देवीपाटन शक्तिपीठ के निकट होने के कारण यहां पर आसपास के गांवों और इलाकों से काफी भीड़ आती थी, जो रात भर रामलीला के मंचन का आनंद लेती थी. बुजुर्ग यह भी बताते हैं कि इस रामलीला का आयोजन अवधी भाषा में कराने का केवल एक ही लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में अवधी भाषा के प्रति सम्मान पैदा किया जा सके.

क्या है इस रामलीला का ध्येय-
ब्रिटिश काल से अवधी भाषा में चल रही इस रामलीला में राजा दशरथ का दरबार, श्रीराम जन्म, गुरु वशिष्ठ का आश्रम, धनुष यज्ञ, राम का राजतिलक, राम वनवास, राम केवट संवाद सहित प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़ी तमाम बातों और कहानियों को यहां के स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा से लोगों के सामने मंचन करते हैं. इस रामलीला के जरिए कलाकारों का मकसद है कि वह भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को आने वाली पीढ़ी में संचारित कर सकें.

कौन हैं आयोजक-
रामलीला कमेटी पक्का पोखरा के अध्यक्ष विशंभर सोनी, सचिव केडी गुप्ता, संरक्षक उमाशंकर गुप्ता और राजकुमार सैनी के सहयोग से यहां रामलीला का संचालन किया जा रहा है. अध्यक्ष विशंभर की माने तो उनके पूर्वजों ने इस स्थल पर रामलीला का मंचन, लंका में रावण दहन, अहिरावण और कुम्भकरण की विशाल प्रतिमा बनवाई थी.

इसे भी पढ़ें- Navratra 2019: आज पूर्ण होगा नवरात्र का अनुष्ठान, महानवमी पर कन्या पूजन के साथ करें माता को प्रसन्न

श्रीराम लीला कमेटी मां कोटि देवी संस्थान के प्रबंधक नंद कुमार यादव की माने तो वर्षों से हमारे कलाकार विपरीत परिस्थितियों के बाद भी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बताने के लिए रामलीला का मंचन कर रहे हैं. इसमें अध्यक्ष संतोष कसौधन का विशेष योगदान रहा है, जो इस महंगाई और आधुनिकता की चकाचौंध में कलाकारों को रामलीला के लिए तैयार करते हैं.

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर के पक्का घाट (रामलीला तालाब) पर सैकड़ों वर्षों से संचालित रामलीला आज भी भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के त्याग, बलिदान और संघर्ष को लोगों के सामने जीवंत कर रहा है. अवधी भाषा में रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों के प्रतिभा से संचालित हो रहा है. इस रामलीला का मकसद न केवल लोगों और आज की पीढ़ी को राम चरित्र के बारे में अवगत करना है. बल्कि अवधी में मंचन के जरिए धीरे-धीरे विलुप्त होती इस भाषा का विकास करना भी है.

तुलसीपुर में होती है अवधी में रामलीला.

क्या है इतिहास-
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रामलीला की शुरुआत कब हुई, इसका तो पता नहीं लेकिन पुराने अभिलेखों के अनुसार पता चलता है कि यह रामलीला ब्रिटिश काल से ही जारी है. इसे करीब 100 साल बीतने को हैं. लोग बताते हैं कि इस रामलीला का आयोजन यहां पर तब से हो रहा है जब यहां जंगल हुआ करता था. देवीपाटन शक्तिपीठ के निकट होने के कारण यहां पर आसपास के गांवों और इलाकों से काफी भीड़ आती थी, जो रात भर रामलीला के मंचन का आनंद लेती थी. बुजुर्ग यह भी बताते हैं कि इस रामलीला का आयोजन अवधी भाषा में कराने का केवल एक ही लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में अवधी भाषा के प्रति सम्मान पैदा किया जा सके.

क्या है इस रामलीला का ध्येय-
ब्रिटिश काल से अवधी भाषा में चल रही इस रामलीला में राजा दशरथ का दरबार, श्रीराम जन्म, गुरु वशिष्ठ का आश्रम, धनुष यज्ञ, राम का राजतिलक, राम वनवास, राम केवट संवाद सहित प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़ी तमाम बातों और कहानियों को यहां के स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा से लोगों के सामने मंचन करते हैं. इस रामलीला के जरिए कलाकारों का मकसद है कि वह भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को आने वाली पीढ़ी में संचारित कर सकें.

कौन हैं आयोजक-
रामलीला कमेटी पक्का पोखरा के अध्यक्ष विशंभर सोनी, सचिव केडी गुप्ता, संरक्षक उमाशंकर गुप्ता और राजकुमार सैनी के सहयोग से यहां रामलीला का संचालन किया जा रहा है. अध्यक्ष विशंभर की माने तो उनके पूर्वजों ने इस स्थल पर रामलीला का मंचन, लंका में रावण दहन, अहिरावण और कुम्भकरण की विशाल प्रतिमा बनवाई थी.

इसे भी पढ़ें- Navratra 2019: आज पूर्ण होगा नवरात्र का अनुष्ठान, महानवमी पर कन्या पूजन के साथ करें माता को प्रसन्न

श्रीराम लीला कमेटी मां कोटि देवी संस्थान के प्रबंधक नंद कुमार यादव की माने तो वर्षों से हमारे कलाकार विपरीत परिस्थितियों के बाद भी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बताने के लिए रामलीला का मंचन कर रहे हैं. इसमें अध्यक्ष संतोष कसौधन का विशेष योगदान रहा है, जो इस महंगाई और आधुनिकता की चकाचौंध में कलाकारों को रामलीला के लिए तैयार करते हैं.

Intro:जिले के तुलसीपुर के पक्का घाट (रामलीला तालाब) पर सैकड़ों वर्षों से संचालित रामलीला आज भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के त्याग, बलिदान, संघर्ष को लोगों के सामने जीवंत कर रहा है। अवधी भाषा में रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों के प्रतिभा से संचालित है। इस रामलीला का मकसद न केवल लोगों और आज की पीढ़ी को राम चरित्र के बारे में अवगत करना है। बल्कि अवधी में मंचन के जरिए धीरे धीरे विलुप्त होते इस भाषा का विकास करना भी है।Body:क्या है इतिहास :-
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस रामलीला की शुरुआत कब हुई इसका तो पता नहीं लेकिन पुरानी अभिलेखों के अनुसार पता चलता है कि या रामलीला ब्रिटिश काल से ही जारी है जिसको तकरीबन 100 साल बीतने को है लोग बताते हैं कि इस रामलीला का आयोजन यहां पर कब से हो रहा है जब से यह पूरा इलाका जंगल हुआ करता था देवीपाटन शक्तिपीठ के निकट होने के कारण यहां पर आसपास के गांवों से और इलाकों से काफी भीड़ आती थी जो रात भर रामलीला के मंचन का आनंद लेती थी बुजुर्ग यह भी बताते हैं कि इस रामलीला अवधी भाषा में करवाने का केवल एक ही लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में अवधी भाषा के प्रति सम्मान पैदा किया जा सके।

क्या है इस रामलीला का धेय :-
ब्रिटिश काल से अवधी भाषा में चल रही रामलीला में राजा दशरथ का दरबार, श्रीराम जन्म, गुरु वशिष्ठ का आश्रम, धनुष यज्ञ, राम का राजतिलक, राभ वनवास, राम केवट संवाद सहित प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़ी तमाम बातों और कहानियों को यहां के स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का लोगों के सामने मंचित करते हैं। इस रामलीला के जरिए कलाकारों का मकसद है कि वह भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को आने वाली पीढ़ी में संचारित कर सकें। कलाकारों के बदौलत जनमानस आधुनिकता की चकाचौंध में तुलसीपुर के पक्का घाट की रामलीला का मंचन जहां राम के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए आज की प्रेरित कर रहा है। वहीं, परिवार में भाई लक्ष्मण जैसा प्रेम, मां सीता जैसा त्याग व भगवान श्रीराम जैसा बलिदान का कार्य लोगों को सदमार्ग के लिए प्रेरित कर रहा है। Conclusion:कौन हैं आयोजक :-
रामलीला कमेटी पक्का पोखरा के अध्यक्ष विशंभर सोनी, सचिव केडी गुप्ता, संरक्षक उमाशंकर गुप्ता एवं राजकुमार सैनी के सहयोग से रामलीला का संचालन किया जा रहा है।
अध्यक्ष विशंभर की माने तो उनके पूर्वजों ने इस स्थल पर रामलीला का मंचन, लंका में रावण दहन, अहिरावण व कुंभकरण का विशाल प्रतिमा बनवाई थी।
श्रीराम लीला कमेटी मां कोटि देवी संस्थान के प्रबंधक नंद कुमार यादव की माने तो वर्षों से हमारे कलाकार विपरीत परिस्थितियों के बाद भी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बताने के लिए रामलीला का मंचन कर रहे हैं। इसमें अध्यक्ष संतोष कसौधन का विशेष योगदान है, जो इस महंगाई एवं आधुनिकता की चकाचौंध में कलाकारों को रामलीला के लिए तैयार करते हैं।
बाईट :- विनोद कुमार मिश्रा, संचालक, श्रीरामलीला कमेटी पक्का पोखरा
बाईट :- नंद कुमार यादव, प्रबंधक, श्रीराम लीला कमेटी मां कोटि देवी संस्थान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.