ETV Bharat / state

जनसभा में फिसली राज बब्बर की जुबान, हर महीने 72 हजार देने का कर दिया वादा

बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से जनसभा आयोजित की गई थी. इसे संबोधित करते समय अचानक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की जुबान फिसल गई और उन्होंने जनता से साल में 72 हजार की जगह हर महीने 72 हजार रुपये देने का वादा कर दिया. वहीं सभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर ही आपस में भिड़ गए.

मंच पर ही आपस में भिड़े कार्यकर्ता
author img

By

Published : May 1, 2019, 2:53 PM IST

बलरामपुर : उतरौला थाने के बरदही बाजार में कांग्रेस और अपना दल गठबंधन की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की जुबान फिसल गई और उन्होंने मंच से गरीब परिवारों को 72000 रुपया महीना देने का वादा कर दिया.

मंच पर ही आपस में भिड़े कार्यकर्ता

और क्या कहा राज बब्बर ने?

  • उन्होंने कहा कि जैसे किसानों का करोड़ों का कर्जा माफ किया गया है, वैसे ही 72000 रुपया महीना हर गरीब परिवार को देंगे.
  • भाजपा और अडानी अंबानी पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर पैसै कम पड़े तो घबराओ नहीं भाजपा वालों अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर देंगे यह वादा है.

  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि भाजपा शहादत पर राजनीति करती है.
  • हमारी पार्टी सरकार में आने के बाद सारे वादों को निभाएगी.

वहीं जनसभा शुरू होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. भरे मंच पर उनके भिड़ने से जनता तमाशा देखती रही.

बलरामपुर : उतरौला थाने के बरदही बाजार में कांग्रेस और अपना दल गठबंधन की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की जुबान फिसल गई और उन्होंने मंच से गरीब परिवारों को 72000 रुपया महीना देने का वादा कर दिया.

मंच पर ही आपस में भिड़े कार्यकर्ता

और क्या कहा राज बब्बर ने?

  • उन्होंने कहा कि जैसे किसानों का करोड़ों का कर्जा माफ किया गया है, वैसे ही 72000 रुपया महीना हर गरीब परिवार को देंगे.
  • भाजपा और अडानी अंबानी पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर पैसै कम पड़े तो घबराओ नहीं भाजपा वालों अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर देंगे यह वादा है.

  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि भाजपा शहादत पर राजनीति करती है.
  • हमारी पार्टी सरकार में आने के बाद सारे वादों को निभाएगी.

वहीं जनसभा शुरू होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. भरे मंच पर उनके भिड़ने से जनता तमाशा देखती रही.

Intro:बलरामपुर जिले के उतरौला के बरदही बाजार में कांग्रेस और अपना दल गठबंधन का विशाल जनसभा का आयोजन किया गया| जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की फिसली जुबान उन्होंने मंच से गरीब परिवारों को 72000 रुपया महीना देने का किया वादा उन्होंने कहा कि जैसे किसानों का 72000 करोड़ों का कर्जा माफ किया गया है वैसे ही 72000 रुपया महीना हर गरीब परिवार को देंगे यह वादा है| भाजपा व अडानी अंबानी पर भी किया तंज उन्होंने कहा कम पढ़ा तो घबराओ नहीं भाजपा वालों अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर देंगे यह वादा है|
Body:
बलरामपुर अपना दल की प्रदेश अध्यक्ष वा कृष्णा पटेल की लड़की पल्लवी पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की जितने भी प्रत्याशी हैं वह या तो गुंडागर्दी में लिप्त है या आतंकवाद या सामंतवाद में| उन्होंने कहा "सबका साथ सबका विकास" ये एक जुमला है विकास सिर्फ अडानी अंबानी वेदांता ग्रुप तक सीमित रह गया| वहीं गोंडा लोकसभा गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सन 1947 से राजा और रानी पता नहीं कहां चले गए थे लेकिन जब मैं गोंडा आई तो मैंने देखा की राजा और रानी गोंडा में अभी जिंदा है| उन्होंने कहा की वह लोग वोट ले जा कर आपकी "दशा और दिशा" में क्या परिवर्तन किया? यही कारण है की आप की "दशा और दिशा" में कोई परिवर्तन नहीं हुआ उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों ने ठान लिया होता कि हमें वोट राजा और रानी को नहीं देना है तो यहां भी ना राजा होते ना रानी होती वहीं जनसभा के मुख्य अतिथि और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि भाजपा शहादत पर राजनीति करती है और कांग्रेस पार्टी कभी भी शहादत पर राजनीत नहीं की बल्कि देश के लिए अपने परिवार का सहादत दिया और कभी राजनीति में नहीं भुनाया| उन्होंने कहा हमारी पार्टी सरकार में आने के बाद सारे वादों को निभाएगी जैसे 3 प्रदेश में सरकार बनने के बाद किसानों का कर्जा माफ किया गया| वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसली और उन्होंने कहा "जिस तरह किसानों को 72 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया गया उसी तरह 72000 रुपया महीने किसानों को देने का किया वादा" और अगर कम पढ़ा तो भाजपा वालों सुन लो अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर देंगे यह वादा है| वहीं ईटीवी के कैमरे से गोंडा लोकसभा गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल बच नहीं पाई जनसभा शुरू हो गई थी और जनसभा से महज 100 मीटर की दूरी पर गोंडा लोकसभा प्रत्याशी अपनी गाड़ी में बैठ कर एसी का मजा ले रही थी और जनता कड़कड़ाती धूप में पसीना बहा रही थी सोचने की बात यह है कि जब जीतने से पहले का आलम यह है तो जीतने के बाद क्या होगा? वहीं जनसभा शुरू होते ही कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए भरे मंच पर उनके भिड़ने से जनता तमाशा देख रही थी|Conclusion:वही जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से पूछा गया की गठबंधन के प्रत्याशी घोसी लोकसभा सीट से अतुल राय पर महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया जिसमें आपकी प्रतिक्रिया क्या है? तो वो सीधे बोले की हम इस मामले में क्या बोल सकते हैं जो बोलेगी पुलिस बोलेगी कोर्ट बोलेगा मैं यहां कृष्णा पटेल जी के लिए आया हूं और कृष्णा पटेल जी भारी मतों से जीत रही हैं| और उसके बाद वो कैमरे से बचते नजर आए|

बाईट:-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर
News contributor
Saurabh mishra
Utraula vidhansabha
Mob no:-9807475651
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.