बलरामपुर: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के बीबी बांदी ईदगाह में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक और कार्यक्रम के आयोजक अशफाक अहमद ने जिला प्रशासन से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिये सशर्त प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी. लेकिन इस प्रदर्शन में न सिर्फ सीएए, एनआरसी और एनपीआर का खुलकर विरोध हुआ बल्कि आपत्तिजनक भाषण किए गए.
मामला जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के बीबी बांदी ईदगार का है. प्रशासन ने सीएए के भ्रान्तियों को दूर करने के लिये शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी थी, लेकिन प्रदर्शन शुरू होते ही नागरिकता कानून के विरोध में उन्मादी भाषण शुरू हो गए.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. अब्दुल मन्नान ने पीएम मोदी और अमित शाह पर देश की एकता और अखण्डता को तोड़ने का आरोप लगाया. वहीं सीएम योगी पर भी जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: बलरामपुर: मात्र दो घंटे में पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, दो लाख रुपये बरामद
कार्यक्रम आयोजक अशफाक अहमद ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देती. अशफाक अहमद ने साफ तौर पर जिला प्रशासन के द्वारा लगाई गई शर्तों को मानने से इनकार कर दिया.
सीएए लागू होने के कारण जनता के बीच जो भ्रातियां हैं, उसे दूर करने के लिए एक स्थानीय नेता ने कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी. कार्यक्रम करने के लिए जिला प्रशासन ने सशर्त अनुमति दे दी. अब बताया जा रहा है कि सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया गया है और तमाम तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. पुलिस विभागीय जांच कर रही है. जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-देवरंजन वर्मा, एसपी.