ETV Bharat / state

नेपाल सीमाओं के जरिए नहीं घुस सकेंगे संदिग्ध : एसपी - balrampur sp

बलरामपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी मुस्तैद है. चुनावी तैयारियों को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जानकारी दी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एसपी अनुराग आर्य.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 6:32 PM IST

बलरामपुर : जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा के आम निर्वाचन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला पुलिस भी इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चाक चौबंद नजर आ रही है. इन्हीं तैयारियों पर बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एसपी अनुराग आर्य.


एसपी अनुराग आर्य से बातचीत

  • बूथ मैनेजमेंट के लिए इसे दो सेक्शंस क्रिटिकल और नॉर्मल में बांटा जाता है.
  • बूथों की पहचान कर ली गई है.
  • इस चुनाव में पहले से दोगुने अपराधियों को चिह्नित करने का काम किया है.
  • 75 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.
  • लगभग 14 हजार लोग 107-16 में पाबंद करवाए जा चुके हैं.
  • 35 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
  • सभी सुरक्षा बलों के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
  • नेपाल की खुली सीमाएं हमारे लिए चैलेंज हैं.
  • अवैध सामग्रियों की तस्करी और अपराधियों की आवाजाही बड़ी समस्या है.
  • सभी सीमाओं पर एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है.
  • नेपाल से आने वाले सभी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है.
  • चुनाव से 2 दिन पहले सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा.
  • चुनाव से 3 दिन पहले 3 हजार सिविल पुलिस के जवान, 700 पीआरडी जवान, सुरक्षाबलों की तीन कंपनियां, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान चुनाव में शामिल होंगे.
  • इनके ठहरने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है.
  • सभी केंद्रों पर साफ-सफाई, शौचालय, पानी, मेडिकल की सुविधा इत्यादि की व्यवस्था की जा चुकी है.
  • अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

  • हम चुनावों को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएंगे.
  • इसके लिए मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं.

बता दें कि जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इसमें 15 लाख, 43 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

बलरामपुर : जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा के आम निर्वाचन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला पुलिस भी इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चाक चौबंद नजर आ रही है. इन्हीं तैयारियों पर बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एसपी अनुराग आर्य.


एसपी अनुराग आर्य से बातचीत

  • बूथ मैनेजमेंट के लिए इसे दो सेक्शंस क्रिटिकल और नॉर्मल में बांटा जाता है.
  • बूथों की पहचान कर ली गई है.
  • इस चुनाव में पहले से दोगुने अपराधियों को चिह्नित करने का काम किया है.
  • 75 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.
  • लगभग 14 हजार लोग 107-16 में पाबंद करवाए जा चुके हैं.
  • 35 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
  • सभी सुरक्षा बलों के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
  • नेपाल की खुली सीमाएं हमारे लिए चैलेंज हैं.
  • अवैध सामग्रियों की तस्करी और अपराधियों की आवाजाही बड़ी समस्या है.
  • सभी सीमाओं पर एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है.
  • नेपाल से आने वाले सभी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है.
  • चुनाव से 2 दिन पहले सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा.
  • चुनाव से 3 दिन पहले 3 हजार सिविल पुलिस के जवान, 700 पीआरडी जवान, सुरक्षाबलों की तीन कंपनियां, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान चुनाव में शामिल होंगे.
  • इनके ठहरने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है.
  • सभी केंद्रों पर साफ-सफाई, शौचालय, पानी, मेडिकल की सुविधा इत्यादि की व्यवस्था की जा चुकी है.
  • अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

  • हम चुनावों को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएंगे.
  • इसके लिए मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं.

बता दें कि जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इसमें 15 लाख, 43 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Intro:श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में 16 लोकसभा के आम निर्वाचन की तैयारियां अंतिम दौर में है। जिला प्रशासन के साथ साथ जिला पुलिस भी इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चाक चौबंद नज़र आ रही है। इन्हीं तैयारियों पर बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से बातचीत ईटीवी के संवाददाता योगेंद्र त्रिपाठी ने। इस बातचीत में एसपी अनुराग आर्य ने आम निर्वाचन में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर नेपाल के रास्ते होने वाले अवैध कारोबार तक जैसे सभी मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखी।


Body:प्रश्न : चुनाव की तैयारियों अब अंतिम दौर में हैं, क्या क्या तैयारियां आपकी तरफ से पूरी कर ली गयी हैं?
उत्तर : सबसे पहले इस में दो चीजें सुनिश्चित की जाती है बूथ मैनेजमेंट के लिए बुक हो दो सेक्शंस क्रिटिकल और नॉर्मल में बांटा जाता है। उसके बाद जितने मजरे हैं उनको वरेबल और नॉर्मल में बांटा जाता है। तो अगर बूथ पर किसी तरह की समस्या पैदा की जाती है या किसी गांव में किसी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं के प्रभावित करने का काम किया जाता है। तो वह क्रिटिकल और वरेबल होगा। इसके सापेक्ष सभी ग्रामसभाओं के लोगों के साथ मीटिंग की जा चुकी है। बूथों की पहचान कर ली गयी है।
जहां तक बात अपराधियों पर नकेल कसने की है तो हमने इस चुनाव में पहले से दोगुने अपराधियों को चिन्हित करने का काम किया है। लगभग 14,000 लोगों को 107-16 में पाबंद करवाए जा चुके हैं। 75 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। वहीं, 35 गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सभी थानाक्षेत्रों एसएसबी की मदद से में दो-दो बार एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जा चुकी है।
चुनाव में बाहर से बड़ी मात्रा में फोर्स आती है। जिनका मैनेजमेंट करना अपने अपने चैलेंज होता है। हमने उसका भी तैयारी कर ली है. सभी सुरक्षा बलों के रुकने की व्यवस्था, शौचालय, पानी की व्यवस्था मेडिकल टीम की व्यवस्था इत्यादि को सुनिश्चित कर लिया गया है इसके साथ ही एक ऐसेसमेंट किट तैयार किया गया है, जो सभी सुरक्षा बलों को चुनावों में ड्यूटी पर जाते समय दिया जाएगा।

नेपाल की खुली सीमाएं हमारे लिए चैलेंज हैं। यहां के अवैध सामग्रियों की तस्करी और अपराधियों की आवाजाही बड़ी समस्या है। इसके साथ ही अवैध वोटर्स भी बड़ी संख्या में चुनावों को प्रभावित करते हैं। इसके लिए क्या किया जा रहा है?

उत्तर : नेपाल और भारत की अधिकारियों के साथ 23 दौड़ने मीटिंग्स की जा चुके हैं आपराधिक डाटा को शेयरिंग किया जा चुका है। सभी सीमाओं पर बलरामपुर, एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। वैरीयस की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब हथियारों व अन्य आपराधिक कृत्यों पर कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
नेपाल से आने वाले सभी व्यक्तियों की प्रॉपर चेकिंग की जा रही है और चुनाव से 2 दिन पहले सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नेपाल पुलिस के साथ 13 प्वाइंट्स का एक सर्कुलर शेयर किया गया है। जिस पथ उनसे रिक्वेस्ट किया गया है कि वह ध्यान दें अगर वह उन 13 प्वाइंट्स पर ध्यान देते हैं। तो नेपाल के जरिए होने वाला कोई भी कृत्य भारतीय चुनाव को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा।
इस बार के चुनाव में आप आश्वस्त हो सकते हैं कि किसी तरह की ना तो फर्जी वोटिंग होगी और ना ही नेपाल के जरिए अवैध सामग्रियों की आवाजाही का कृत्य।

आचार संहिता का उल्लंघन नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार किया जा रहा है। तो ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है? कितने टीमों का गठन किया गया है?

उत्तर : बलरामपुर जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में तीन तीन फ्लाइंग स्क़वार्ड और तीन-तीन स्टेटिक स्क़वार्ड का गठन किया जा चुका है। ये टीमें आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाने का काम करती है।
इसके साथ ही अगर आचार संहिता का कोई मामला हमारे सामने आता है तो हम तत्काल उसकी जांच करवाते हैं। अगर मामला सही पाया जाता है। पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर भी कार्रवाई की जाती है और एफआइआर दर्ज किया जाता है।

16 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आपके पुलिस विभाग द्वारा नामांकन से चुनावों तक कितने फ़ोर्स की मांग की गई है और क्या क्या व्यवस्थाएं की जा रही हैं?

उत्तर नामांकन जिले पुलिस के द्वारा ही सारे कार्य को संपादित किया जाता है चुनाव से 3 दिन पहले 3000 सिविल पुलिस के जवान, 700 पीआरडी के जवान, सुरक्षाबलों की तीन कंपनियां, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान चुनाव में शामिल होंगे। इनके ठहरने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। सभी स्कूलों में साफ-सफाई, शौचालय, पानी, मेडिकल की सुविधा इत्यादि की व्यवस्था की जा चुकी है। अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी वहां पर भी सारी व्यवस्थाओं को जांच लिया गया है।
हम चुनावों को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएंगे, इसके लिए मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं।


Conclusion:हम आपको बताते चलें कि जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोट डाले जायेगे। जिसमें 15 लाख, 43 हजार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.