बलरामपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में बलरामपुर जिला काफी समय से निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रही थी. इस योजना के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए बलरामपुर में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पखवाड़े का आयोजन 20 जून से 5 जुलाई तक किया जा रहा है.
केंद्रों और उपकेंद्रों पर हुआ इस योजना का आयोजन-
- जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पखवाड़े का आयोजन किया गया.
- इस योजना का आयोजन 20 जून से 5 जुलाई तक किया जा रहा है.
- इस पखवाड़े के अंतर्गत जिले के 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मातृत्व वंदना कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
- इसके अलावा 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 205 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भी इस योजना का आयोजन किया जा रहा है.
- आंगनबाड़ी और एमएम घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं को इस योजना के माध्यम से जोड़ रहे हैं.
- जिले में इस योजना के तहत 892 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जा चुका है.