बलरामपुर: जिले के कोतवाली देहात पुलिस पूरी तरह बेलागम होती जा रही है और गुंडागर्दी पर उतर आई है. देहात कोतवाली पर तैनात एक सिपाही किस तरह गुंडागर्दी करके आम जनता पर कहर बरपा रहा है. यह वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. देहात थाने पर तैनात सिपाही ने शुक्रवार को हरिहरगंज बाजार में जमकर उत्पात मचाया. सिपाही ने न सिर्फ गरीबों के ऑटो रिक्शे में जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को भी गिरा दिया. इसके बाद राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार किया. सिपाही के उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक ने वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को सिपाही को सस्पेंड कर दिया.
वायरल वीडियो सिर्फ 42 सेकेंड का है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है एक सिपाही हाथ में डंडा लिए सड़क किनारे खड़े एक ऑटो पर लाठियां बरसा कर शीशे को तोड़ रहा है. इसके बाद वह पास में साइकिल लेकर निकले राहगीर को डराता और फिर उसकी साइकिल में लात माकर गिरा देता है. यही नहीं फिर सिपाही अन्य राहगीरों से दुर्व्यवहार करता है और उन्हे धमकाता है. वहीं, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूसरी साइड में एक कार में बैठे लोग सिपाही के उत्पात की वीडियो बना रहा है. वीडियो बनाने वाला युवक कुछ कहते हुए भी सुनाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे सिपाही का नाम उदित पटेल है, जो देहात कोतवाली पर तैनात है. वायरल वीडियो शुक्रवार की शाम देहात थाने क्षेत्र के हरिहर गंज बाजार का है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि देहात कोतवाली में तैनात सिपाही उदित पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ एवं सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा रहा था. वीडियो की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. किसी भी पुलिसकर्मी को किसी की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने या जनता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करने की इजाजत नहीं है. पुलिसकर्मी के कृत्य को देखते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: सिपाही का ग्रामीणों के साथ शराब पीते वीडियो हुआ वायरल, जानें फिर क्या हुआ
यह भी पढ़ें:आगरा में खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाया, Video Viral