ETV Bharat / state

गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो भाइयों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, सिपाही घायल - Police attacked arrest two brothers

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को पकड़ने गई जिले की नगर कोतवाली पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. इसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. अपर पुलिश अधीक्षक ने बताया कि अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपये देकर सम्मानित करने की घोषणा की है.

etv bharat
पुलिस पर हमला
author img

By

Published : May 8, 2022, 10:02 PM IST

बलरामपुर: गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को पकड़ने गई जिले की नगर कोतवाली पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला बोल दिया जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता पायी है. एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. वहीं, घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक मामलों को लेकर दो भाइयों गामा और छीटू पुत्र खेलावन पासी निवासी ग्राम खखरेभारी थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार करने उसके घर पुलिस टीम गई थी. घर पर पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें सिपाही मनीष कुमार घायल हो गया है. पुलिस टीम ने अपने साहस का परिचय देते हुए घेराबंदी कर दोनों भाइयों को पकड़ने में सफलता पाई है.

इसे भी पढ़ेंः शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 2 लोग झुलसे
अपर पुलिश अधीक्षक ने बताया कि अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपये देकर सम्मानित करने की घोषणा की है. टीम को सम्मानित किया जाएगा. बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को अग्रिम कार्रवाई के न्यायालय भेजा जा रहा है. वहीं, घायल सिपाही को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम में उप निरीक्षक स्वतंत्र गुप्ता, सुनील कुमार पाल, सिपाही मनीष कुमार, भरत सिंह, रोहित शर्मा, आशुतोष कुमार और सुरेंद्र कुमार रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को पकड़ने गई जिले की नगर कोतवाली पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला बोल दिया जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता पायी है. एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. वहीं, घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक मामलों को लेकर दो भाइयों गामा और छीटू पुत्र खेलावन पासी निवासी ग्राम खखरेभारी थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार करने उसके घर पुलिस टीम गई थी. घर पर पहुंचते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें सिपाही मनीष कुमार घायल हो गया है. पुलिस टीम ने अपने साहस का परिचय देते हुए घेराबंदी कर दोनों भाइयों को पकड़ने में सफलता पाई है.

इसे भी पढ़ेंः शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 2 लोग झुलसे
अपर पुलिश अधीक्षक ने बताया कि अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपये देकर सम्मानित करने की घोषणा की है. टीम को सम्मानित किया जाएगा. बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को अग्रिम कार्रवाई के न्यायालय भेजा जा रहा है. वहीं, घायल सिपाही को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम में उप निरीक्षक स्वतंत्र गुप्ता, सुनील कुमार पाल, सिपाही मनीष कुमार, भरत सिंह, रोहित शर्मा, आशुतोष कुमार और सुरेंद्र कुमार रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.