ETV Bharat / state

बलरामपुर: बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोग होंगे क्वारंटाइन, तैयारी में जुटा प्रशासन - स्कूलों को बनाया जा रहा है क्वॉरेंटीन सेंटर

यूपी के बलरामपुर में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन सतर्क है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.

जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : May 2, 2020, 3:31 PM IST

बलरामपुर: गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों के घर वापसी का पुख्ता प्लान तैयार कर लिया है. प्रदेश के सभी जिलों में उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

जल्द ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूरों का बलरामपुर जिले में भी आना होगा, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अपने अधिकरियों के साथ जिला कलेक्टर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की.

जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक


कोरोना वायरस के संक्रमण को हराना
जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में कहा कि अब से 3 हफ्ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अत्यंत चुनौतीपूर्ण है, मेहनत से काम करते हुए हमें कोरोना वायरस के संक्रमण को हराना है. इसके लिए समस्त अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें, जिससे हम मजबूत तौर पर इस लड़ाई को लड़ सकें.

स्कूलों को बनाया जा रहा है क्वारंटीन सेंटर

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि आने वाले 10-15 दिनों में विभिन्न प्रदेशों से 10 से 15 हजार लोगों के यहां आने की संभावना है. इन लोगों को क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन किया जाना है. इसके लिए सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है.

जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक


उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्थापित क्वारंटाइन सेंटरों पर विद्यालय के हेड मास्टर और शिक्षामित्र इंचार्ज होंगे. इन क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन किए जाने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

क्वॉरंटीन सेंटरों पर निगरानी की व्यवस्था

इन क्वारंटीन सेंटरों पर निगरानी की व्यवस्था संबंधित ग्राम प्रधान और कोटेदार की होगी. शहरी क्षेत्रों में भोजन आदि की व्यवस्था एसडीएम द्वारा सुनिश्चित कराई जा रही है.

सफाई कर्मियों को पीपीई किट दिए जाने का निर्देश
जिला मजिस्ट्रेट ने क्वारंटीन सेंटर पर लगे समस्त कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को पीपीई किट दिए जाने का निर्देश दिया. यह निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली को दिया गया है.

क्वारेंटाइन किए गए लोगों को किसी प्रकार की न हो समस्या
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर पर क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए. क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए. संबंधित अधिकारी विद्युत, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था क्वारंटीन सेंटर पर चेक कर लें.

क्वारंटाइन किए गए लोगों से किया जाए अच्छा व्यवहार
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर पर लगे कर्मचारी और अधिकारी क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए. साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या न हो.

बलरामपुर: गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों के घर वापसी का पुख्ता प्लान तैयार कर लिया है. प्रदेश के सभी जिलों में उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

जल्द ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूरों का बलरामपुर जिले में भी आना होगा, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अपने अधिकरियों के साथ जिला कलेक्टर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की.

जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक


कोरोना वायरस के संक्रमण को हराना
जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में कहा कि अब से 3 हफ्ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अत्यंत चुनौतीपूर्ण है, मेहनत से काम करते हुए हमें कोरोना वायरस के संक्रमण को हराना है. इसके लिए समस्त अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें, जिससे हम मजबूत तौर पर इस लड़ाई को लड़ सकें.

स्कूलों को बनाया जा रहा है क्वारंटीन सेंटर

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि आने वाले 10-15 दिनों में विभिन्न प्रदेशों से 10 से 15 हजार लोगों के यहां आने की संभावना है. इन लोगों को क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन किया जाना है. इसके लिए सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है.

जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक
जिला मजिस्ट्रेट ने कई अधिकारियों के साथ की बैठक


उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्थापित क्वारंटाइन सेंटरों पर विद्यालय के हेड मास्टर और शिक्षामित्र इंचार्ज होंगे. इन क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन किए जाने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

क्वॉरंटीन सेंटरों पर निगरानी की व्यवस्था

इन क्वारंटीन सेंटरों पर निगरानी की व्यवस्था संबंधित ग्राम प्रधान और कोटेदार की होगी. शहरी क्षेत्रों में भोजन आदि की व्यवस्था एसडीएम द्वारा सुनिश्चित कराई जा रही है.

सफाई कर्मियों को पीपीई किट दिए जाने का निर्देश
जिला मजिस्ट्रेट ने क्वारंटीन सेंटर पर लगे समस्त कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को पीपीई किट दिए जाने का निर्देश दिया. यह निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली को दिया गया है.

क्वारेंटाइन किए गए लोगों को किसी प्रकार की न हो समस्या
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर पर क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए. क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए. संबंधित अधिकारी विद्युत, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था क्वारंटीन सेंटर पर चेक कर लें.

क्वारंटाइन किए गए लोगों से किया जाए अच्छा व्यवहार
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर पर लगे कर्मचारी और अधिकारी क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए. साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.