बलरामपुर: जिले में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं गर्मी से सभी विद्युत उपभोक्ताओं का हाल बेहाल है. लगातार पड़ रही गर्मी के कारण बिजली की मांग जहां बढ़ रही है, वहीं विद्युत विभाग लगातार बिजली कटौती कर रहा है.
- जिले में तकरीबन एक लाख 86 हजार 5 सौ ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता हैं.
- जिनमें से तकरीबन 14 हजार 7 सौ शहरी उपभोक्ता है, जबकि तकरीबन 1 लाख 71 हजार 8 सौ ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या है.
- लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण विद्युत विभाग बिजली कटौती कर रहा है. इससे परेशान उपभोक्ताओं से गर्मी झेली नहीं जा रही है.
- किसानों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है तो वहीं व्यापारियों का व्यापार बिजली कटौती से प्रभावित हो रहा है.
- वहीं अधिकारियों का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप ही बिजली सप्लाई कर रहे है.
- जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कम सप्लाई होने का कारण यह है कि आंधी पानी से तमाम विद्युत के पोल उखड़ गए हैं.
शासन की मंशा के अनुसार ही बिजली की सप्लाई की जा रही है. ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे जबकि शहरी इलाकों में कम से कम 22 घंटे रोजाना बिजली सप्लाई हो रही है. ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में इस बीच अधिक बिजली कटौती इसलिए हो रही है क्योंकि 4 दिन पहले आए आंधी पानी से तमाम बिजली के पोल गिर गए थे. उन्हें सही करवा कर फिर से सप्लाई चालू करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
ललित कुमार, अधीक्षण अभियंता