ETV Bharat / state

बलरामपुर: बाढ़ के कारण कई मार्गों पर आवागमन ठप, नहीं हुआ पुल का निर्माण - तुलसीपुर बलरामपुर मार्ग बारिश के चलते बंद

जिले का तुलसीपुर-बलरामपुर मार्ग करीब एक हफ्ते से बंद है. लगातार जिले में भारी बारिश के चलते तमाम पहाड़ी नाले और राप्ती नदी उफान पर है. नदी पर पुल न बने होने के कारण लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.

नदी पर पुल न बनने के कारण लोग हैं परेशान.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:45 PM IST

बलरामपुर: जिले में हुई भारी बारिश के कारण तमाम पहाड़ी नाले और राप्ती नदी उफान पर हैं. इस कारण से तुलसीपुर-बलरामपुर मार्ग पिछले 6 दिनों से बंद है. ललिया-बलरामपुर मार्ग, गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग व अन्य मार्गों पर भी पूरी तरह से आवागमन ठप है. नेपाल के तराई वाले इलाकों से पानी धीरे-धीरे जा रहा है, लेकिन उसी के साथ लोगों की समस्याएं और बढ़ती जा रही हैं.

नदी पर पुल न बनने के कारण लोग हैं परेशान.

बाढ़ बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत:

  • लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए अपनी मोटरसाइकिलों को ठेलों व नावों पर लादकर जाना पड़ रहा है.
  • भीरी जलभराव के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना रहा है.
  • गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग पर दतरंगवा डीप के पास भारी जलभराव है.
  • स्थिति बेहद होने के कारण ग्रामीण कई सालों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.
  • प्रशासन इनकी बातों को बार-बार अनदेखा कर रहा है.

नावों की समस्या को दूर करने के लिए फैजाबाद से नावों को मंगवा गया है. बाढ़ से बचने के लिए तैयारियां इस महीने के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी. बाढ़ चौकियों की स्थापना कर दी गयी है. आने वाले एक जुलाई से काम शुरू हो जाएगा.
- कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी

भारी बरासत होने से इस नदी की स्थिति और भी बदतर हो जाती है. लगातार बारिश होने से यहां के पहाड़ी नाले व राप्ती नदी में उफान आ जाता है. पुल बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने कई कोशिशें की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. जलभराव के चलते यहां पूरी तरह से आवागमन ठप रहता है. लोगों के पास सब्जी और अन्य जरूरी सामानों की सप्लाई तक रुक गई है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कृष्ण चंद्र यादव ने बताया कि हम लोग जान जोखिम में डालकर इन नदी-नालों को पार करते हैं. यहां पर प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है. जो स्थानीय लोग नाव लगा रहे हैं वह 50 से 60 रुपए वसूल रहे हैं.

बलरामपुर: जिले में हुई भारी बारिश के कारण तमाम पहाड़ी नाले और राप्ती नदी उफान पर हैं. इस कारण से तुलसीपुर-बलरामपुर मार्ग पिछले 6 दिनों से बंद है. ललिया-बलरामपुर मार्ग, गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग व अन्य मार्गों पर भी पूरी तरह से आवागमन ठप है. नेपाल के तराई वाले इलाकों से पानी धीरे-धीरे जा रहा है, लेकिन उसी के साथ लोगों की समस्याएं और बढ़ती जा रही हैं.

नदी पर पुल न बनने के कारण लोग हैं परेशान.

बाढ़ बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत:

  • लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए अपनी मोटरसाइकिलों को ठेलों व नावों पर लादकर जाना पड़ रहा है.
  • भीरी जलभराव के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना रहा है.
  • गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग पर दतरंगवा डीप के पास भारी जलभराव है.
  • स्थिति बेहद होने के कारण ग्रामीण कई सालों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.
  • प्रशासन इनकी बातों को बार-बार अनदेखा कर रहा है.

नावों की समस्या को दूर करने के लिए फैजाबाद से नावों को मंगवा गया है. बाढ़ से बचने के लिए तैयारियां इस महीने के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी. बाढ़ चौकियों की स्थापना कर दी गयी है. आने वाले एक जुलाई से काम शुरू हो जाएगा.
- कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी

भारी बरासत होने से इस नदी की स्थिति और भी बदतर हो जाती है. लगातार बारिश होने से यहां के पहाड़ी नाले व राप्ती नदी में उफान आ जाता है. पुल बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने कई कोशिशें की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. जलभराव के चलते यहां पूरी तरह से आवागमन ठप रहता है. लोगों के पास सब्जी और अन्य जरूरी सामानों की सप्लाई तक रुक गई है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कृष्ण चंद्र यादव ने बताया कि हम लोग जान जोखिम में डालकर इन नदी-नालों को पार करते हैं. यहां पर प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है. जो स्थानीय लोग नाव लगा रहे हैं वह 50 से 60 रुपए वसूल रहे हैं.

Intro:23 और 24 तारीख को हुई भारी बारिश के कारण तमाम पहाड़ी नाले और राप्ती नदी उफान पर है। इस कारण से तुलसीपुर-बलरामपुर मार्ग (NH 730) पिछले 6 दिनों से बंद है। जबकि ललिया-बलरामपुर मार्ग, गौरा चौराहा-तुलसीपुर मार्ग व अन्य मार्गों पर भी पूरी तरह से आवागमन ठप है। नेपाल के तराई वाले इलाकों से पानी धीरे-धीरे तो खिसक रहा है लेकिन उसी के साथ लोगों की समस्याएं और बढ़ती जा रही है। इस बीच प्रशासन द्वारा बाढ़ की अधूरी तैयारी की वजह से तमाम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का जीवन आसामान्य बना हुआ है। ग्रामीण न तो जिला मुख्यालय पर आ पा रहे हैं और न ही उनके पास मानवीय सहायता पहुंच पा रही है। जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से तराई इलाकों के लिए ठप्प पड़ चुका है।
इन तमाम इलाकों के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए अपनी मोटरसाइकिलों, साइकिलों को ठेलों नावों पर लाद कर जलभराव वाले इलाकों, पुलों और डीपों को पार कर रहे हैं। गौरा चौराहा - तुलसीपुर मार्ग पर दतरंगवा डीप के पास कमर तक जलभराव है। इसके कारण यहां पर स्थिति बेहद खराब नज़र आती है। इस इलाके के ग्रामीण कई सालों से इस मार्ग पर डीप की जगह पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन इनकी बातों को बार-बार अनदेखा कर रहा है। इस कारण हर बरसात में यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थिति तब बदतर हो जाती है जब 1 से 2 दिन बारिश हो जाए और पहाड़ी नाले व राप्ती नदी में उफ़ान आ जाए।Body:युवा समाजसेवी सुनील शुक्ला यहां की समस्याओं पर बात करते हुए हमसे कहते हैं कि इस तरह की तमाम दिक्कतें हर बरसात में पेश आती हैं। हम लोग कई सालों से पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन यहां के नेताओं व अन्य लोगों द्वारा हमारी मांग को नहीं सुना जा रहा है। यहां पर पुल बनवाने के लिए भी हम लोगों को कई सालों तक लड़ाई लड़नी पड़ी है, फिर जाकर डिप बन सका है। वह भी हर बरसात में पूरी तरह जर्जर हो जाया करता है।
वहीं, नाव के सहारे अपनी मोटरसाइकिल को एक तरफ से दूसरी तरफ लेकर आए कृष्ण चंद्र यादव कहते हैं कि हम लोग जान जोखिम में डालकर इन नदी-नालों को पार कर रहे हैं। यहां पर प्रशासन द्वारा न तो नाव तक की व्यवस्था नहीं कराई गई है। जो स्थानीय लोग नाव लगा रहे हैं वह 50 से 60 रुपए वसूल रहे हैं। पूरी तरह से आवागमन ठप होने के कारण इधर-उधर गाड़ियां भी खड़ी दिखाई देती है। लोगों के पास शाक-सब्जी और अन्य जरूरी सामानों की सप्लाई तक रुक गयी है। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।Conclusion:वहीं, इस मामले पर हमसे बात करते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश कहते हैं कि नावों की समस्या को दूर करने के लिए फैजाबाद से नावों को मंगवा गया है। वहीं, बाढ़ की तैयारियां इस महीने के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी। बाढ़ चौकियों की स्थापना कर दी गयी है। जो आने वाले एक जुलाई से काम करना शुरू देंगी।
जहां तक बात रही डिप की जगह पुल के निर्माण भी तो तुलसीपुर बलरामपुर मार्ग पर 3 डीप की जगह पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी तरह अन्य मार्गों पर भी बनाने की कवायद धीरे धीरे शुरू की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.