ETV Bharat / state

भारतीय सीमा में घुसकर नेपाली शिकारी वन्य जीवों का कर रहा था शिकार, एसएसबी ने किया गिरफ्तार

भारत-नेपाल की खुली सीमा का दुरुपयोग करते हुए नेपाली शिकारी भारतीय वन्य क्षेत्र में घुसकर शिकार करने की तलाश में था. तभी एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने उसे देख लिया और गिरफ्तार कर लिया. आईए जानते हैं नेपाली शिकारी के पास से क्या-क्या सामान मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 2:06 PM IST

बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के इंडो नेपाल बार्डर से सटे जंगल सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग पर नेपाली शिकारियों ने तिरछी नजर गड़ा दी है. भारत नेपाल खुली हुई सीमा का तस्कर के साथ-साथ नेपाली शिकारी जमकर दुरुपयोग करते हैं. इंडो-नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारतीय जंगल में वन्य जीवों का शिकार करने आए एक नेपाली शिकारी को गिरफ्तार किया है. एसएसबी और वन विभाग की टीम ने नेपाली शिकारी के पास से अवैध बंदूक और वन्य जीवों के शिकार में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

एसएसबी और वन विभाग की कार्रवाई में पकड़ा गयाः सीमा पर तैनात एसएसबी 50 वाहिनी छोड़का भुकरवाह सीमा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित सिंह और फॉरेस्ट गार्ड विजय कुमार चौधरी, मयंक सिंह के साथ नेपाल सीमा के पास चेकिंग कर रहे थे. सीमा चौकी छोटका भुकरहवा एवं वन विभाग के संयुक्त गश्ती दल को सीमा के पास नेपाल से भारतीय सीमा के अंदर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया.

भारतीय सीमा में कैसे घुसा नेपाली शिकारी
भारतीय सीमा में कैसे घुसा नेपाली शिकारी

नेपाली शिकार के पास से ये सामान मिलाः एसएसबी जवानों द्वारा उसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी बंदूक सिंगल बैरल 50 ग्राम बारूद 70 आयरन बाल 68 आयरन रॉड 44 एल्युमिनियम के सिक्के, स्टील रॉड एक कैची एक कंबल 39 पटाखे एक काली टोपी और 50 ग्राम पोटाश बरामद हुआ.

नेपाली शिकारी ने स्वीकार किया अपना जुर्मः पूछताछ में शिकारी ने अपना नाम सफर पुत्र भग्गन निवासी ग्राम जबेराट बड़का पोस्ट वा थाना गागौलीकला वार्ड न 1 जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया. उसने स्वीकार किया कि वह जंगल में शिकार करने के लिए आया था. एसएसबी ने नेपाली शिकारी सफर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. वन विभाग और पचपेड़वा थाना की पुलिस गिरफ्तार किए गए शिकारी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः मौलवी करना चाहता था कुकर्म, देता था जिन्न और कबूतर बनाने की धमकी, इसलिए कर दी हत्या

बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के इंडो नेपाल बार्डर से सटे जंगल सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग पर नेपाली शिकारियों ने तिरछी नजर गड़ा दी है. भारत नेपाल खुली हुई सीमा का तस्कर के साथ-साथ नेपाली शिकारी जमकर दुरुपयोग करते हैं. इंडो-नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारतीय जंगल में वन्य जीवों का शिकार करने आए एक नेपाली शिकारी को गिरफ्तार किया है. एसएसबी और वन विभाग की टीम ने नेपाली शिकारी के पास से अवैध बंदूक और वन्य जीवों के शिकार में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

एसएसबी और वन विभाग की कार्रवाई में पकड़ा गयाः सीमा पर तैनात एसएसबी 50 वाहिनी छोड़का भुकरवाह सीमा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित सिंह और फॉरेस्ट गार्ड विजय कुमार चौधरी, मयंक सिंह के साथ नेपाल सीमा के पास चेकिंग कर रहे थे. सीमा चौकी छोटका भुकरहवा एवं वन विभाग के संयुक्त गश्ती दल को सीमा के पास नेपाल से भारतीय सीमा के अंदर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया.

भारतीय सीमा में कैसे घुसा नेपाली शिकारी
भारतीय सीमा में कैसे घुसा नेपाली शिकारी

नेपाली शिकार के पास से ये सामान मिलाः एसएसबी जवानों द्वारा उसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी बंदूक सिंगल बैरल 50 ग्राम बारूद 70 आयरन बाल 68 आयरन रॉड 44 एल्युमिनियम के सिक्के, स्टील रॉड एक कैची एक कंबल 39 पटाखे एक काली टोपी और 50 ग्राम पोटाश बरामद हुआ.

नेपाली शिकारी ने स्वीकार किया अपना जुर्मः पूछताछ में शिकारी ने अपना नाम सफर पुत्र भग्गन निवासी ग्राम जबेराट बड़का पोस्ट वा थाना गागौलीकला वार्ड न 1 जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया. उसने स्वीकार किया कि वह जंगल में शिकार करने के लिए आया था. एसएसबी ने नेपाली शिकारी सफर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. वन विभाग और पचपेड़वा थाना की पुलिस गिरफ्तार किए गए शिकारी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः मौलवी करना चाहता था कुकर्म, देता था जिन्न और कबूतर बनाने की धमकी, इसलिए कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.