बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के इंडो नेपाल बार्डर से सटे जंगल सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग पर नेपाली शिकारियों ने तिरछी नजर गड़ा दी है. भारत नेपाल खुली हुई सीमा का तस्कर के साथ-साथ नेपाली शिकारी जमकर दुरुपयोग करते हैं. इंडो-नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारतीय जंगल में वन्य जीवों का शिकार करने आए एक नेपाली शिकारी को गिरफ्तार किया है. एसएसबी और वन विभाग की टीम ने नेपाली शिकारी के पास से अवैध बंदूक और वन्य जीवों के शिकार में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.
एसएसबी और वन विभाग की कार्रवाई में पकड़ा गयाः सीमा पर तैनात एसएसबी 50 वाहिनी छोड़का भुकरवाह सीमा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित सिंह और फॉरेस्ट गार्ड विजय कुमार चौधरी, मयंक सिंह के साथ नेपाल सीमा के पास चेकिंग कर रहे थे. सीमा चौकी छोटका भुकरहवा एवं वन विभाग के संयुक्त गश्ती दल को सीमा के पास नेपाल से भारतीय सीमा के अंदर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया.
नेपाली शिकार के पास से ये सामान मिलाः एसएसबी जवानों द्वारा उसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी बंदूक सिंगल बैरल 50 ग्राम बारूद 70 आयरन बाल 68 आयरन रॉड 44 एल्युमिनियम के सिक्के, स्टील रॉड एक कैची एक कंबल 39 पटाखे एक काली टोपी और 50 ग्राम पोटाश बरामद हुआ.
नेपाली शिकारी ने स्वीकार किया अपना जुर्मः पूछताछ में शिकारी ने अपना नाम सफर पुत्र भग्गन निवासी ग्राम जबेराट बड़का पोस्ट वा थाना गागौलीकला वार्ड न 1 जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया. उसने स्वीकार किया कि वह जंगल में शिकार करने के लिए आया था. एसएसबी ने नेपाली शिकारी सफर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. वन विभाग और पचपेड़वा थाना की पुलिस गिरफ्तार किए गए शिकारी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मौलवी करना चाहता था कुकर्म, देता था जिन्न और कबूतर बनाने की धमकी, इसलिए कर दी हत्या