ETV Bharat / state

बलरामपुर: NCC कैडेट्स ने निकाली रैली, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक - बलरामपुर में स्वच्छता रैली

यूपी के बलरामपुर जिले में एनसीसी रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. रैली के दौरान छात्रों ने कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताने के साथ ही और लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील की.

NCC cadets rally
बलरामपुर में रैली
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:26 PM IST

बलरामपुर: महारानी लाल कुंवरि पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के नेशनल कैडेड कॉप के कैडेट्स ने गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली निकाली. रैली महाविद्यालय परिसर से नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई सिटी पैलेस पर आकर खत्म हुई. रैली के दौरान छात्रों ने कोरोना महामारी से बचाव के उपाय और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

प्राचार्य ने रैली को किया रवाना
स्वच्छता जागरूकता रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ वातावरण का होना बहुत जरूरी है. हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों की शुद्धि जितनी आवश्यक है, उतनी ही आवश्यकता है कि हम अपने आस-पास की सफाई पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को साफ-सुथरा रखें.

आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. आरके पांडेय ने पहले छात्र-छात्राओं और कैडेटों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. रैली महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में महाविद्यालय के स्टेच्यू हाल से तुलसीपुर-गोंडा मार्ग होते हुए कालीथान मेजर चौराहा, रमना पार्क होते हुए सिटी पैलेस ग्राउंड में आकर सम्पन्न हुई.

क्या बोले एनसीसी प्रभारी?
एमएलके पीजी कॉलेज के प्रवक्ता नेशनल कैडेट कॉर्प्स के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि इस रैली का मकसद मुख्य तौर पर लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में साफ-सफाई ही हमारा मुख्य हथियार है, इसीलिए रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बलरामपुर: महारानी लाल कुंवरि पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के नेशनल कैडेड कॉप के कैडेट्स ने गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली निकाली. रैली महाविद्यालय परिसर से नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई सिटी पैलेस पर आकर खत्म हुई. रैली के दौरान छात्रों ने कोरोना महामारी से बचाव के उपाय और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

प्राचार्य ने रैली को किया रवाना
स्वच्छता जागरूकता रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ वातावरण का होना बहुत जरूरी है. हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों की शुद्धि जितनी आवश्यक है, उतनी ही आवश्यकता है कि हम अपने आस-पास की सफाई पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को साफ-सुथरा रखें.

आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. आरके पांडेय ने पहले छात्र-छात्राओं और कैडेटों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. रैली महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में महाविद्यालय के स्टेच्यू हाल से तुलसीपुर-गोंडा मार्ग होते हुए कालीथान मेजर चौराहा, रमना पार्क होते हुए सिटी पैलेस ग्राउंड में आकर सम्पन्न हुई.

क्या बोले एनसीसी प्रभारी?
एमएलके पीजी कॉलेज के प्रवक्ता नेशनल कैडेट कॉर्प्स के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि इस रैली का मकसद मुख्य तौर पर लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में साफ-सफाई ही हमारा मुख्य हथियार है, इसीलिए रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.