ETV Bharat / state

बलरामपुर के 4 वार्डों और 6 सड़कों के नाम बदले, नगर पालिका परिषद हुआ भगवामय - बलरामपुर नगर पालिका कार्यालय

भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बलरामपुर शहर को भगवा रंग में रंगना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही सड़कों और कई वार्डों का नाम भी बदल दिया गया है. नाम बदले जाने को लेकर विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह
चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 9:32 PM IST

चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह बताया.

बलरामपुर: नगर पालिका परिषद बलरामपुर में पिछले 20 सालों बाद सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी ने नगर को भगवा रंग में रंगने का कार्य शुरू कर दिया है. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले नगर पालिका परिषद कार्यालय को भगवा रंग में रंग दिया गया. इसके अलावा नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में नगर के कई सड़कों और वार्डों के नाम बदल दिया गया.

नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में बीजेपी के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु और सभासदों की टीम ने 4 वार्डों का नाम बदल दिया. इसके साथ साथ शहर की कई सड़कों के नाम भी बदले दिए हैं. जिसमे पूरबटोला का नाम बदल कर तुलसीपुरम कर दिया गया है. जबकि खलवा का नाम केशवपुरी किया गया है. इसी तरह टेढ़ी बाजार का नाम गायत्री पुरम एवं गदुरहवा मोहल्ले का नाम एपीजे अब्दुल कलाम आजाद किया है.


इसी तरह वीर विनय चौराहा से चौक रोड जाने वाले शहर के मुख्य मार्ग का नाम जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग किया गया है. साथ ही तिकोना पार्क का नाम बदल कर पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल रखा गया है. पीएनबी बैंक से भाजपा कार्यालय को जाने वाली सड़क का नाम अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग नाम से जाना जाएगा. जबकि अंबेडकर तिराहे से सिटी पैलेस को जाने वाले प्रमुख मार्ग का नाम भारत रत्न नाना जी देशमुख मार्ग के नाम पर कर दिया गया है. इसके अलावा बैंक आफ इंडिया से झारखंडी स्टेशन तक रोड का नाम पं. मदन मोहन शर्मा मार्ग कर दिया गया है. जबकि शानू मेडिकल से जिला पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क का नाम प्रसिद्ध शायर पद्मश्री बेकल उत्साही के नाम से जाना जाएगा.


बलरामपुर नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक में नगर के मुख्य स्थलों पर नि:शुल्क वाटर एटीएम लगवाये जाने, शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने, झारखंडी सरोवर रानी तालाब मंदिर का सौंदर्यीकरण करने, अंत्येष्टि स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने, रैन बसेरा धर्मशाला बनाने, नगर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, बाबा साहेब अंबेडकर तिराहे का सौंदर्यीकरण करवाने सहित तमाम प्रस्ताव को पारित किया है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वार्डो एवं सड़कों के नाम बदले जाने को लेकर है. नगर में नाम बदले जाने को लेकर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है.

यह भी पढे़ं- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े

चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह बताया.

बलरामपुर: नगर पालिका परिषद बलरामपुर में पिछले 20 सालों बाद सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी ने नगर को भगवा रंग में रंगने का कार्य शुरू कर दिया है. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले नगर पालिका परिषद कार्यालय को भगवा रंग में रंग दिया गया. इसके अलावा नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में नगर के कई सड़कों और वार्डों के नाम बदल दिया गया.

नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में बीजेपी के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु और सभासदों की टीम ने 4 वार्डों का नाम बदल दिया. इसके साथ साथ शहर की कई सड़कों के नाम भी बदले दिए हैं. जिसमे पूरबटोला का नाम बदल कर तुलसीपुरम कर दिया गया है. जबकि खलवा का नाम केशवपुरी किया गया है. इसी तरह टेढ़ी बाजार का नाम गायत्री पुरम एवं गदुरहवा मोहल्ले का नाम एपीजे अब्दुल कलाम आजाद किया है.


इसी तरह वीर विनय चौराहा से चौक रोड जाने वाले शहर के मुख्य मार्ग का नाम जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग किया गया है. साथ ही तिकोना पार्क का नाम बदल कर पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल रखा गया है. पीएनबी बैंक से भाजपा कार्यालय को जाने वाली सड़क का नाम अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग नाम से जाना जाएगा. जबकि अंबेडकर तिराहे से सिटी पैलेस को जाने वाले प्रमुख मार्ग का नाम भारत रत्न नाना जी देशमुख मार्ग के नाम पर कर दिया गया है. इसके अलावा बैंक आफ इंडिया से झारखंडी स्टेशन तक रोड का नाम पं. मदन मोहन शर्मा मार्ग कर दिया गया है. जबकि शानू मेडिकल से जिला पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क का नाम प्रसिद्ध शायर पद्मश्री बेकल उत्साही के नाम से जाना जाएगा.


बलरामपुर नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक में नगर के मुख्य स्थलों पर नि:शुल्क वाटर एटीएम लगवाये जाने, शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने, झारखंडी सरोवर रानी तालाब मंदिर का सौंदर्यीकरण करने, अंत्येष्टि स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने, रैन बसेरा धर्मशाला बनाने, नगर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, बाबा साहेब अंबेडकर तिराहे का सौंदर्यीकरण करवाने सहित तमाम प्रस्ताव को पारित किया है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वार्डो एवं सड़कों के नाम बदले जाने को लेकर है. नगर में नाम बदले जाने को लेकर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है.

यह भी पढे़ं- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े

Last Updated : Jun 21, 2023, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.