बलरामपुर: जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ लोग मारपीट करते और एक कार में तोड़-फोड़ नजर आ रहे हैं. घटना 13 नवंबर की बताई जा रही है. घटना आपसी रंजिश की बताई जा रही है, जिसमें कुछ मनचले युवक अपने तरीके से मामले को सुझाने के लिए धर्मपुर पहुंच गए थे और उन्होंने मारपीट करने के साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है.
कोतवाली नगर क्षेत्र के धर्मपुर इलाके में महेश मिश्रा प्रधान के घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में कुछ अराजक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की. गाड़ी पर पत्थर मारे गए व गाड़ी का गेट उखाड़ दिया गया. घटना होती रही लेकिन पुलिस को कानोकान खबर तक नहीं मिली. घटना के बाद सभी लड़के मौके से फरार हो गए.
परिजनों ने कर लिया सुलह
घटना में लिप्त लड़कों को जब पता चला कि उनकी कारस्तानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है तो सभी के परिजनों ने पीड़ित से मिलकर मामले में सुलह कर ली. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों पक्ष के लड़के एक दूसरे भिड़ने के लिए धर्मपुर पहुंच गए थे.
एसपी ने लिया स्वतः संज्ञान
वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के एसपी देवरंजन वर्मा ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस की तरफ से, वीडियो में दिख रहे अराजकतत्वों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले में गिरफ्तारी होगी और संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जाएगी.