बलरामपुरः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक बिजली संविदा कर्मी एक युवती के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजता था. उसके बाद कर्मी रात में युवती को फोन कर परेशान किया करता था. युवती की शिकायत के बाद कोतवाली नगर व सर्विलांस टीम ने आरोपी का नंबर ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
विद्युत विभाग का था कर्मचारी
- मामला जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है.
- यहां बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी सत्य प्रकाश पांडे एक युवती को अश्लील वीडियो व मैसेज करता था.
- वहीं आरोपी रात में युवती को फोन करके परेशान किया करता था.
- युवती ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली नगर में दर्ज कराई.
- तहरीर पर पुलिस व सर्विलांस टीम ने आरोपी सत्य प्रकाश पांडे के मोबाइल नंबर से उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 501 (2) व आईटी एक्ट की धारा 67A के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: महिला के साथ गैंगरेप के चारों आरोपी गिरफ्तार
सत्य प्रकाश नाम का एक युवक एक युवती को लगातार अश्लील वीडियो व मैसेज भेजता था. युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आईटी एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं के तहत युवक पर मुकदमा पंजीकृत करके उसे जेल भेजा जा रहा है.
-राधा रमण सिंह, सीओ सिटी