बलरामपुरः जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा शनिवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. बजाज चीनी मिल इटई मैदा द्वारा की जा रही मनमानी, घटतौली और किसानों का बकाया भुगतान न करने को लेकर किसानों ने महापंचायत की. इस दौरान किसान और सपा कार्यकर्ताओं ने महापंचायत में हिस्सा लिया. महापंचायत की अगुवाई पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने की.
केंद्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा
महापंचायत के दौरान समाजवादी नेताओं और किसानों ने गन्ना बकाया भुगतान को लेकर मंच से मौजूदा सरकार को जमकर कोसा. इस दौरान मंच से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग भी की गई. डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद और बीज के बढ़ते दामों को रोककर जनता को राहत पहुंचाने की मांग की.
जल्द से जल्द भुगतान करें चीनी मिल
पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कहा कि बलरामपुर में जो बजाज चीनी मिल है, उसने पिछले साल के पेराई सत्र का भुगतान नहीं किया है. वहीं इस वर्तमान सत्र का भी भुगतान नहीं किया गया है. चीनी मिल बन्द हो गयी है. उसी भुगतान के लिए ये धरना किया गया है. तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी की गारंटी दी जाए. साथ ही गन्ने का रेट कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए.
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर पहुंचे किसान नेता राकेश सिंह टिकैत, बोले- सब कुछ बेच रही है केंद्र सरकार