ETV Bharat / state

बलरामपुर: लाखों के भ्रष्टाचार की जांच में जुटी लोकायुक्त की टीम

यूपी के बलरामपुर जिले की एक ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा गठित मंडलीय टीम जांच करने पहुंची. दरअसल, 14 बिन्दुओं पर ग्रामसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त के यहां की गई थी.

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:57 PM IST

रेहरा बाजार, बलरामपुर.
रेहरा बाजार, बलरामपुर.

बलरामपुर: जिले की ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बातें महज कागजों तक ही सिमटती नजर आ रही है. जिले के अधिकारियों की नाक के नीचे लाखों का घोटाला कागज में काम कर दिखाया जा रहा है और जिले के जिम्मेदारों को कानों-कान भनक भनक नहीं है. मामले की शिकायत के बाद अब लोकायुक्त की टीम जांच में जुटी है.

जानकारी देते सीडीओ शशांक त्रिपाठी.

बलरामपुर जिले के एक ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा गठित मंडलीय टीम जांच करने पहुंची. 14 बिन्दुओं पर ग्रामसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त के यहां की गई थी.

दरअसल, रेहरा बाजार विकास खण्ड के ग्रामसभा बूधीपुर के निवासी सुनील कुमार सिंह ने ग्रामसभा के विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता की शिकायत लोकायुक्त के यहां दर्ज करवाई थी, जिसकी गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए भेजी. इस टीम में गोण्डा जिले के सीडीओ शशांक त्रिपाठी, गोण्डा जिले के एडीएम राकेश कुमार सिंह और प्रान्तीय लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता देवेन्द्र मणि शामिल थे.

ग्रामसभा पहुंची जांच टीम ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही अभिलेखीय परीक्षण भी किया. यह जांच टीम लगभग 4 घंटे तक गांव में ही रही और स्थानीयों से विकास कार्यों को लेकर बातचीत भी की. बता दें कि शिकायतकर्ता सुनील सिंह ने ग्रामसभा में कराये गये विकास कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाया है.

सुनील कुमार सिंह ने दर्ज कराए गए 14 बिन्दुओं में आरोप लगाया है कि गांव में जो भी निर्माण कार्य कराये गए हैं, उनमें से 50 प्रतिशत कार्य सिर्फ कागजों में पूरे किये गए हैं. इन स्थानों पर निर्माण के लिये प्रस्ताव बने उन जगहों पर निर्माण कार्य न करवा कर कहीं और काम करवाया जा रहा है. इस ग्रामसभा में जो भी काम करवाए गए हैं, वे सभी मानक विहीन हैं. इसके अतिरिक्त प्रमुख शिकायत सोलर लाइटों को लेकर की गई थी. गांव में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगी ही नहीं, जबकि उसके मेन्टीनेन्स के नाम पर धनराशि निकाल ली गई.

विकास कार्यों को लेकर शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए है, उनमें शौचायल निर्माण के नाम पर भारी धनराशि का गबन के अतरिक्त 14वें वित्त की भारी भरकम धनराशि विकास के नाम पर हड़प ली गई है. सुनील कुमार सिंह की शिकायत पर इसके पहले जिलास्तरीय टीम ने जांच की थी, लेकिन उस जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं थे. इसे लेकर पुन: लोकायुक्त के यहां शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं इस बार सीडीओ गोण्डा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मण्डलीय टीम ने जांच की है.

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे गोण्डा के सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा 14 बिन्दुओं पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित अभिलेखों का भी परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच रिपोर्ट मण्डलायुक्त को सौंपी जाएगी.

डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि लोकायुक्त के यहां दर्ज कराई गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया है कि बूधीपुर गांव में कुछ निर्माण कार्य मानक विहीन हुए हैं जब कि कुछ निर्माण कार्य कराए ही नहीं गए और उनका फर्जी भुगतान करा लिया गया है. इसके अलावा अन्य कई आरोप भी लगाये गए हैं. इसकी जांच के लिए लोकायुक्त के द्वारा गठित टीम गांव पहुंची है और जांच कर रही है.

बलरामपुर: जिले की ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बातें महज कागजों तक ही सिमटती नजर आ रही है. जिले के अधिकारियों की नाक के नीचे लाखों का घोटाला कागज में काम कर दिखाया जा रहा है और जिले के जिम्मेदारों को कानों-कान भनक भनक नहीं है. मामले की शिकायत के बाद अब लोकायुक्त की टीम जांच में जुटी है.

जानकारी देते सीडीओ शशांक त्रिपाठी.

बलरामपुर जिले के एक ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा गठित मंडलीय टीम जांच करने पहुंची. 14 बिन्दुओं पर ग्रामसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त के यहां की गई थी.

दरअसल, रेहरा बाजार विकास खण्ड के ग्रामसभा बूधीपुर के निवासी सुनील कुमार सिंह ने ग्रामसभा के विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता की शिकायत लोकायुक्त के यहां दर्ज करवाई थी, जिसकी गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए भेजी. इस टीम में गोण्डा जिले के सीडीओ शशांक त्रिपाठी, गोण्डा जिले के एडीएम राकेश कुमार सिंह और प्रान्तीय लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता देवेन्द्र मणि शामिल थे.

ग्रामसभा पहुंची जांच टीम ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही अभिलेखीय परीक्षण भी किया. यह जांच टीम लगभग 4 घंटे तक गांव में ही रही और स्थानीयों से विकास कार्यों को लेकर बातचीत भी की. बता दें कि शिकायतकर्ता सुनील सिंह ने ग्रामसभा में कराये गये विकास कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाया है.

सुनील कुमार सिंह ने दर्ज कराए गए 14 बिन्दुओं में आरोप लगाया है कि गांव में जो भी निर्माण कार्य कराये गए हैं, उनमें से 50 प्रतिशत कार्य सिर्फ कागजों में पूरे किये गए हैं. इन स्थानों पर निर्माण के लिये प्रस्ताव बने उन जगहों पर निर्माण कार्य न करवा कर कहीं और काम करवाया जा रहा है. इस ग्रामसभा में जो भी काम करवाए गए हैं, वे सभी मानक विहीन हैं. इसके अतिरिक्त प्रमुख शिकायत सोलर लाइटों को लेकर की गई थी. गांव में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगी ही नहीं, जबकि उसके मेन्टीनेन्स के नाम पर धनराशि निकाल ली गई.

विकास कार्यों को लेकर शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए है, उनमें शौचायल निर्माण के नाम पर भारी धनराशि का गबन के अतरिक्त 14वें वित्त की भारी भरकम धनराशि विकास के नाम पर हड़प ली गई है. सुनील कुमार सिंह की शिकायत पर इसके पहले जिलास्तरीय टीम ने जांच की थी, लेकिन उस जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं थे. इसे लेकर पुन: लोकायुक्त के यहां शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं इस बार सीडीओ गोण्डा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मण्डलीय टीम ने जांच की है.

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे गोण्डा के सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा 14 बिन्दुओं पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित अभिलेखों का भी परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच रिपोर्ट मण्डलायुक्त को सौंपी जाएगी.

डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि लोकायुक्त के यहां दर्ज कराई गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया है कि बूधीपुर गांव में कुछ निर्माण कार्य मानक विहीन हुए हैं जब कि कुछ निर्माण कार्य कराए ही नहीं गए और उनका फर्जी भुगतान करा लिया गया है. इसके अलावा अन्य कई आरोप भी लगाये गए हैं. इसकी जांच के लिए लोकायुक्त के द्वारा गठित टीम गांव पहुंची है और जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.