बलरामपुर: जिला मुख्यालय के निकट स्थापित राजा राममोहन राय पुस्तकालय इन दिनों बदहाल अवस्था में पाया गया. यह पुस्तकालय वर्षों से संचालित किया जा रहा था, जो करीब 4 वर्ष पूर्व बंद कर दिया गया.
पुस्तकालय की बदहाल अवस्था
- जिले में स्थित राजा राममोहन राय पुस्कालय बदहाल अवस्था में पाया गया.
- भवन की कमी और संसाधनों के अभाव की वजह से काफी समय से यह पुस्कालय बंद है.
- पुस्तकालय में पुस्तकों का अकाल होने के कारण लोगों को ऐतिहासिक और अन्य जानकारी नहीं हो पा रही है.
- जिला प्रशासन सिर्फ पुस्तकालय संचालन का ढिंढोरा पीट रहा है.
- जिले में लाखों की लागत से खरीदी गई पुस्तकों पर निजी भवन न होने के कारण धूल जम रही है.
शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के निचले पायदान से दूसरे नंबर पर बलरामपुर जिला शुमार है. ऐसी ही सुविधाओं से वंचित होने के कारण जिले के मेधावी पिछड़े हुए हैं. बेसिक शिक्षा कार्यालय में पुस्तकालय के लिए बनाया गया भवन की बदहाल अवस्था में है.
जिले के एकमात्र पुस्तकालय का हाल बहुत ही खराब है. हमारे बीच जानकारियों का अभाव है. हम किसी ऐतिहासिक जानकारी को प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इसलिए हमारे लिए एक राजकीय पुस्तकालय की सुविधा होनी बहुत जरूरी है.
-भानु प्रकाश, छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता
एमपीपी इंटर कॉलेज में पहले से ही राजकीय पुस्तकालय संचालित किया जा रहा है. हम कोशिश में हैं कि जल्द से जल्द नए भवन में राजकीय पुस्तकालय का संचालन कर दिया जाए. यहां पर पठन-पाठन करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी.-महेंद्र नाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक