बलरामपुर: एक व्यक्ति एक तलाकशुदा महिला से शादी करने के बाद 4 साल तक उसके साथ रहा. लेकिन, अब जब महिला गर्भवती हो गई है तो वो उसे तीन तलाक देने की धमकी दे रहा है. महिला के मुताबिक, उसका पति उसके ऊपर गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है. इस मामले को लेकर पीड़िता लगातार थाना महराजगंज तराई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की चक्कर लगा रही है. पीड़िता ने पुलिस कप्तान से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
मामला बलरामपुर जनपद के थाना महराजगंज तराई का है. जहां 4 वर्ष पूर्व जहूर खान पुत्र अब्दुल गनी निवासी रमवापुर कंदैला थाना महराजगंज तराई ने शाहजहां नाम की तलाकशुदा महिला से निकाह किया था. मौलाना उमर ने दोनों का निकाह एक मदरसे में पढ़ाया था. निकाह होने के बाद शाहजहां अपने पति जहूर खान के साथ उसके घर पर रह रही थी. पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद बीते चार साल के दौरान वह पहले भी तीन बार गर्भवती हो चुकी है. लेकिन, उसके पति जहूर ने हर बार उसका गर्भपात करा दिया और चौथी बार भी उसके ऊपर गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है.
महिला का आरोप है कि चार साल बीतने के बाद जहूर अब उसे तलाक की धमकी देकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि वह 3 माह से गर्भवती है. महिला ने बताया कि जहूर लगभग 20 दिनों से उसे छोड़कर फरार है और फोन पर तीन तलाक की धमकी दे रहा है. यही नहीं जहूर का दामाद नसीम भी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. जहूर के परिजनों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया है. जिसके बाद वह पीड़िता अपने बुजुर्ग पिता के पास रह रही है.
बता दें कि मामले को लेकर पीड़ित शाहजहां ने एक लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस कप्तान देव रंजन वर्मा को दिया था. जिसमें पुलिस कप्तान ने 15 दिनों के अंदर मामले का निस्तारण करने का आदेश थाना प्रभारी महराजगंज तराई को दिया था. लेकिन, लगभग 25 दिन बीत जाने के बाद भी महराजगंज तराई थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी हो चुकी है, जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.