बलरामपुर: जिले में महाराजा सर भगवती प्रसाद की स्मृति में 1938 से हर वर्ष अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी एमएलके कॉलेज के ग्राउंड में 4 दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. पूरे देश से 14 टीमें इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही हैं. हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ बलरामपुर स्टेट के जनरल मैनेजर आरके मोहंता ने किया है. इस दौरान उन्होंने बैलून उड़ाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
हॉकी टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
- जिले में 52 साल से चली आ रही हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन इस वर्ष भी किया गया.
- स्टेट के तत्कालीन महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने सन् 1938 में इसकी शुरुआत की थी.
- उन्होंने पिता की स्मृति में बलरामपुर स्टेट से महाराजा सर बीपी सिंह अखिल भरतीय हॉकी टूर्नामेंट प्रारम्भ किया था.
- राज परिवार की ओर से स्थापित एमएलके कॉलेज में वर्ष 1968 से इस टूर्नामेंट का संचालन किया जा रहा है.
- यह टूर्नामेंट देश के ख्याति प्राप्त प्राचीनतम हॉकी प्रतियोगिताओं में से एक है.
विश्वविख्यात हॉकी खिलाड़ी ले चुके भाग
- इस टूर्नामेंट में मेजर ध्यानचन्द्र, अशोक कुमार, वीरेन्द्र सिंह, केडी सिंह बाबू जैसे विश्वविख्यात हॉकी खिलाड़ी भाग ले चुके हैं.
- टूर्नामेंट में पहला मैच सीडीए बलरामपुर और गाजीपुर की टीम के बीच खेला गया.
- इसमें सीडीए बलरामपुर को गाजीपुर ने 3-1 से हराया.
- दूसरा मैच स्टार इलेवन बलरामपुर और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के बीच खेला गया.
- स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने स्टार इलेवन बलरामपुर की टीम को 4-1 से हराकर जीत दर्ज की.
इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर: खराब मौसम का फायदा उठाकर चोरों ने डाला एटीएम पर डाका