बलरामपुरः समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव के आवास पर शुक्रवार को मोहम्मद आरिफ खान ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सपा ज्वाइन कर लिया. आरिफ खान बसपा के जिला सचिव और तुलसीपुर विधानसभा के पूर्व कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि बसपा उनके हित की बात नहीं कर रही है. इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ सपा ज्वाइन कर लिया.
जिले में सपा का परचम धीरे-धीरे एक बार फिर बुलंद होता दिखाई दे रहा है. पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं की आमद अब जोर पकड़ रही है. बहुजन समाज पार्टी और अन्य छोटे दलों से अब नेताओं का मोह भंग होता दिखाई दे रहा है. हाजी मोहम्मद आरिफ खान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून, कश्मीर मसला या धारा 370 पर बहन कुमारी मायावती ने चुप्पी साध ली थी. वह अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी नहीं दिखीं. इसलिए वह बहन जी का साथ छोड़ करके समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिए.
इसे भी पढ़ेंः-पौष पूर्णिमा: माघ मेला शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी
वहीं बहुजन समाज पार्टी से आए नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए पूर्व काबीना मंत्री एसपी यादव ने कहा कि तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले हाजी मोहम्मद आरिफ खान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में विश्वास जता रहे हैं. हमें आशा है कि हम गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों की लड़ाई इनके साथ लड़ेंगे और आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा.