लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की. राज्यपाल ने पीडियाट्रिक्स ओपीडी में जाकर बच्चों का भी हाल जाना.
राज्यपाल ने अस्पताल का किया निरीक्षण-
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि राज्यपाल ने सबसे पहले अस्पताल की पीडियाट्रिक्स ओपीडी में जाकर बच्चों और अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की. यहां भर्ती बच्चों से उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद वह पोषण और पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं से मिलीं और फल वितरण किया. उन्होंने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया. इसके बाद योजना के तहत भर्ती मरीजों का भी हाल-चाल लिया.
.पढ़ें:- बाराबंकी: राज्यपाल आनंदी बेन ने बच्चों के साथ बिताया पल, मरीजों का जाना हाल
सुपर स्पेशलिटी के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एनआरसी भवन का निरीक्षण किया. एनआरसी भवन में कुपोषित बच्चों और उनकी मां को पोषणयुक्त खाना दिया जाता है. राज्यपाल ने यहां कुपोषित बच्चों का डाइट चार्ट भी देखा और बच्चों की माताओं से बात की.
कार्डियक विभाग की व्यवस्था सुधारने की मांग-
राज्यपाल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. लोचन ने उनसे अस्पताल के लिए कार्डियक विभाग की व्यवस्था सुधारने के लिए उनसे सहायता मांगी है. डॉ. लोचन ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में हृदय रोग विभाग की हालत अभी अच्छी नहीं है. यहां पर एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी नहीं हो पाती है. एक प्राइवेट कंपनी ने पीपीपी मॉडल पर कैथ लैब बनाने का प्रपोजल दिया है. राज्यपाल को वह जगह दिखाई है. उनके जवाब का इंतजार रहेगा.