बलरामपुर: जिले के आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को कर्मचारी और दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट को रोकने के लिए बीच में पहुंचे बाबू को भी चोटें आईं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
आरटीओ कार्यालय में हुई मारपीट
मामला जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से जुड़ा है. मोनू और अनवार अहमद नाम के दो शख्स गाड़ी ट्रांसफर के लिए आरटीओ कार्यालय आए हुए थे. कार्यालय में तैनात राज्यवर्धन सिंह अपनी सीट पर नहीं थे और वह अपने सहयोगी राजाराम से बातचीत कर रहे थे. युवकों ने उनसे काम करने की बात कही, लेकिन राज्यवर्धन सिंह ने युवकों को इंतजार करने कही.
जिसके बाद दोनों युवक नाराज हो गए और दोनों ने मिलकर राज्यवर्धन सिंह की पिटाई कर दी. राजवर्धन सिंह को बचाने कार्यालय में तैनात राजाराम और कल्पनाथव पहुंचे तो युवकों से उनकी भी धक्का मुक्की हो गई.
घटना की पूरी तस्वीर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों ने मिलकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने युवकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर: महिला ने बेटी के साथ मिलकर की पति की हत्या
आरटीओ कार्यालय में हुई मारपीट के संबंध में आरोपी दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी