बलरामपुर: जिले की करीब 83 किमी और श्रावस्ती की करीब 60 किमी की सीमा नेपाल से लगती है. इस खुली सीमा की सुरक्षा करने के लिए यहां पर सशस्त्र सीमा बल की दो बटालियन को तैनात किया गया है. उसी में से एक 9वीं बटालियन का बुधवार को स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
9वीं बटालियन का स्थापना दिवस
- भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा कर रही सशस्त्र सीमा बल की 9वीं बटालियन का बुधवार को स्थापना दिवस मनाया गया.
- कमांड परिसर में हुए आयोजन में 9वीं बटालियन परिवार ने मंच से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी.
- सामाजिक संदेश को पुख्ता करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
- प्रस्तुति के जरिए संदेश दिया गया कि विभिन्न संस्कृतियों को सहेजते हुए अनेकता में एकता का संदेश दिया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-बलरामपुर :9 लेखपालों को सर्विस ब्रेक नोटिस, लेखपालों ने कहा जारी रहेगा धरना
9वीं वाहिनी अपना 17वां स्थापना दिवस मना रही है, जिसके तहत हमारे मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. बच्चों के साथ-साथ महिला और पुरुष जवानों ने प्रतिभाग किया है. यह हमारे लिए बेहद खुशी का मौका है कि हम 17 वर्षों से लगातार इस खुली सीमा पर अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा कर रहे हैं.
- आशीष कुमार नैथानी, द्वितीय कमांड अधिकारी