ETV Bharat / state

बलरामपुर: जिले के सबसे प्रतिष्ठित दुकान पर भी होती है डुप्लिकेसी, दर्ज हुआ मुकदमा - बलरामपुर में नकली पेंट बेचा जा रहा है

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में असली चीजों की डुप्लिकेसी के मामले सामने आ रहे हैं. यहां प्रतिष्ठित दुकान पर एशियन पेंट के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बिकने की सूचना पर एशियन पेंट के अधिकारियों ने थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया है.

etv bharat
प्रतिष्ठित दुकान पर डुप्लीकेट पेंट बेचने पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:43 PM IST

बलरामपुर: आजकल बाजार में मिलने वाली हर चीज में मिलावट चरम पर है. असली की जगह नकली सामान का बाजार तेजी से पूरे देश में बढ़ रहा है. खाने-पीने की चीजों से लेकर साज-सज्जा और गृह निर्माण तक की चीजों में भी मिलावट और डुप्लिकेसी का दौर चल रहा है. बलरामपुर जिले के एक प्रतिष्ठित दुकान पर एशियन पेंट के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बिकने की सूचना पर एशियन पेंट के अधिकारियों ने थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. जिस पर पुलिस विभाग एशियन पेंट के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच कर रहा है.

प्रतिष्ठित दुकान पर डुप्लीकेट पेंट बेचने पर मुकदमा दर्ज

बड़े व्यापारी कर रहे हैं असली चीजों की डुप्लिकेसी

गृह निर्माण और साज-सज्जा को लेकर चीजें बेचने की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित दुकान पर भी अब डुप्लीकेट सामान मिलता है. ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाने की होड़ में छोटे से लेकर बड़े व्यापारी तक ओरिजनल चीजों की डुप्लिकेसी कर रहे हैं. बलरामपुर जिले के नगर क्षेत्र में स्थित केसरवानी ट्रेडर्स के यहां एशियन पेंट का डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट है. जिस पर एशियन पेंट के अधिकारियों द्वारा जब जांच की गई तो बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट पेंट के डिब्बे मिले. एशियन पेंट के अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया है. केसरवानी ट्रेडर्स पर पेंट की डुप्लीकेसी का गंभीर आरोप लगाया गया है.

एशियन पेंट के अधिकारियों द्वारा जिले की प्रतिष्ठित दुकान के खिलाफ पेंट की डुप्लीकेसी का मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. पेंट कंपनी के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जैसे ही कोई ठोस सबूत मिलता है हम आरोपियों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.
देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक

बलरामपुर: आजकल बाजार में मिलने वाली हर चीज में मिलावट चरम पर है. असली की जगह नकली सामान का बाजार तेजी से पूरे देश में बढ़ रहा है. खाने-पीने की चीजों से लेकर साज-सज्जा और गृह निर्माण तक की चीजों में भी मिलावट और डुप्लिकेसी का दौर चल रहा है. बलरामपुर जिले के एक प्रतिष्ठित दुकान पर एशियन पेंट के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बिकने की सूचना पर एशियन पेंट के अधिकारियों ने थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. जिस पर पुलिस विभाग एशियन पेंट के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच कर रहा है.

प्रतिष्ठित दुकान पर डुप्लीकेट पेंट बेचने पर मुकदमा दर्ज

बड़े व्यापारी कर रहे हैं असली चीजों की डुप्लिकेसी

गृह निर्माण और साज-सज्जा को लेकर चीजें बेचने की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित दुकान पर भी अब डुप्लीकेट सामान मिलता है. ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाने की होड़ में छोटे से लेकर बड़े व्यापारी तक ओरिजनल चीजों की डुप्लिकेसी कर रहे हैं. बलरामपुर जिले के नगर क्षेत्र में स्थित केसरवानी ट्रेडर्स के यहां एशियन पेंट का डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट है. जिस पर एशियन पेंट के अधिकारियों द्वारा जब जांच की गई तो बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट पेंट के डिब्बे मिले. एशियन पेंट के अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया है. केसरवानी ट्रेडर्स पर पेंट की डुप्लीकेसी का गंभीर आरोप लगाया गया है.

एशियन पेंट के अधिकारियों द्वारा जिले की प्रतिष्ठित दुकान के खिलाफ पेंट की डुप्लीकेसी का मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. पेंट कंपनी के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जैसे ही कोई ठोस सबूत मिलता है हम आरोपियों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.
देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.