ETV Bharat / state

पूर्व सपा विधायक का पेट्रोल पंप सहित 20 करोड़ की संपत्ति जब्त - balrampur latest news

बलरामपुर में सपा के पूर्व विधायक रहे अनवर हाशमी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप सहित 20 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

etv bharat
जिला प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:10 PM IST

बलरामपुर : योगी सरकार में लगातार अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है. इसी कड़ी में जनपद के उतरौला विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक रहे अनवर हाशमी के खिलाफ शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप सहित 20 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. इससे पूर्व भी 82 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई में 102 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

जिला प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की अवैध रूप से अर्जित की गई 20 करोड़ 25 लाख की परिसंपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. इसमें पेट्रोल पंप भी शामिल है और इसकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपये है. इसी तरह सादुल्लाह नगर में 4 करोड़ 50 लाख के व्यवसायिक मकान के साथ-साथ 5 करोड़ 90 लाख का व्यवसायिक निजी अस्पताल, एक करोड़ 25 लाख का व्यवसायिक मकान, एक करोड़ 10 लाख का पुराना भवन सहित 20 करोड़ 25 लाख की संपत्ति प्रशासन द्वारा जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें- 16 मई तक महाधिवक्ता की नियुक्ति का हाईकोर्ट ने दिया समय

पूर्व में की गई है 82 करोड़ की संपत्ति जब्त : वहीं, प्रशासन द्वारा दो दिनों पूर्व बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर करीब 5 करोड़ की संपत्ति से कब्जा मुक्त कराया गया था. इससे पहले 77 करोड की संपत्ति जब्त की गई थी. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज, रेहरा निरीक्षक जयदीप दूबे सहित पूरे सर्किल की भारी मात्रा फोर्स मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर : योगी सरकार में लगातार अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति पर प्रशासन शिकंजा कस रहा है. इसी कड़ी में जनपद के उतरौला विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक रहे अनवर हाशमी के खिलाफ शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप सहित 20 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. इससे पूर्व भी 82 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई में 102 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

जिला प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की अवैध रूप से अर्जित की गई 20 करोड़ 25 लाख की परिसंपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. इसमें पेट्रोल पंप भी शामिल है और इसकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपये है. इसी तरह सादुल्लाह नगर में 4 करोड़ 50 लाख के व्यवसायिक मकान के साथ-साथ 5 करोड़ 90 लाख का व्यवसायिक निजी अस्पताल, एक करोड़ 25 लाख का व्यवसायिक मकान, एक करोड़ 10 लाख का पुराना भवन सहित 20 करोड़ 25 लाख की संपत्ति प्रशासन द्वारा जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें- 16 मई तक महाधिवक्ता की नियुक्ति का हाईकोर्ट ने दिया समय

पूर्व में की गई है 82 करोड़ की संपत्ति जब्त : वहीं, प्रशासन द्वारा दो दिनों पूर्व बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर करीब 5 करोड़ की संपत्ति से कब्जा मुक्त कराया गया था. इससे पहले 77 करोड की संपत्ति जब्त की गई थी. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज, रेहरा निरीक्षक जयदीप दूबे सहित पूरे सर्किल की भारी मात्रा फोर्स मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.