बलरामपुर: जिले में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी समस्या हो गई है. लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, तमाम सड़कें बाढ़ में बह चुकीं हैं. वहीं लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है. ऐसा ही हाल सिंघवारा, गौरा चौराहा, ललिया, शिवपुरा, महाराजगंज, हरैया सतघरवा क्षेत्रों में भी है. लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा महज कागजों में मदद मुहैया करवाई जा रही है, लेकिन धरातल पर इसकी स्थिति बिल्कुल उलट है.
बाढ़ से बुरे हुए हालात-
- तीन दिन से हो रही तेज बारिश के कारण बलरामपुर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
- जिले के तराई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.
- तमाम सड़कें बाढ़ के कारण कट गई हैं.
- लोगों के घरों में पानी घुस चुका है.
- पार करने के लिए लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली का सहारा लेना पड़ रहा है.
यहां पर जो समस्याएं हैं. उसे तत्काल दूर करने का काम किया जा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा नावों की व्यवस्था कई इलाकों में करवाई गई है.
- डॉ नागेंद्र यादव, एसडीएम, बलरामपुर