ETV Bharat / state

पहले फेसबुक पर आया लाइव, फिर युवक ने थाने के सामने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर - Balrampur Dalit youth suicide

बलरामपुर में जमीन विवाद (Land dispute in Balrampur) को लेकर एक दलित युवक (Dalit youth commits suicide) ने थाने के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है.

Etv Bharat
दलित युवक आत्मदाह
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:38 PM IST

दलित युवक के छोटे भाई ने दी जानकारी

बलरामपुर: जिले के गैडास बुजुर्ग थाना के सामने बुधवार को एक दलित ने ज्वलनशील पदार्थ डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया. दलित जमीन के विवाद से काफी आहत था. उसने कई बार अधिकारियों के सामने इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन इंसाफ न मिलता देख आहत होकर उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. दलित को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है. आत्मदाह से पहले युवक ने फेसबुक पर आकर लाइव किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है.


जमीन का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन: ग्राम दोबाहा निवासी राम बुझारथ (35) की कुछ जमीन गैडास बुजुर्ग थाने के बगल में पड़ी थी. जिसे वह अपना बता रहा था. इस जमीन का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन था. इस जमीन को लेकर उसने कई बार अधिकारियों से न्याय की गुहार भी लगाई. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोमवार को थाने के बगल की इस जमीन पर पुलिस आवासीय परिसर निर्माण कार्य भी आरंभ करा दिया गया था. जिससे आहत होकर आज राम बुझारत थाने के सामने पहुंचा. राम बुझारत ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. थाने के सामने दलित को आग लगाते देख पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई. गंभीर अवस्था में उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने राम बुझार्थ की हालत नाजुक देखते हुए उसे बहराइच के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-उन्नाव से आए परिवार ने विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार


मजिस्ट्रेट जांच के आदेश: जिलाधिकारी अरविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराई जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि राम बुझारथ ने आत्मदाह से पहले सोशल मीडिया पर लाइव आकर गेडास बुजुर्ग थाना पुलिस और शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू करा दी गई है. जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-सीएम आवास के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, सवालों से बीजेपी विधायक रहे भाग, जानिए वजह

दलित युवक के छोटे भाई ने दी जानकारी

बलरामपुर: जिले के गैडास बुजुर्ग थाना के सामने बुधवार को एक दलित ने ज्वलनशील पदार्थ डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया. दलित जमीन के विवाद से काफी आहत था. उसने कई बार अधिकारियों के सामने इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन इंसाफ न मिलता देख आहत होकर उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. दलित को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है. आत्मदाह से पहले युवक ने फेसबुक पर आकर लाइव किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है.


जमीन का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन: ग्राम दोबाहा निवासी राम बुझारथ (35) की कुछ जमीन गैडास बुजुर्ग थाने के बगल में पड़ी थी. जिसे वह अपना बता रहा था. इस जमीन का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन था. इस जमीन को लेकर उसने कई बार अधिकारियों से न्याय की गुहार भी लगाई. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. सोमवार को थाने के बगल की इस जमीन पर पुलिस आवासीय परिसर निर्माण कार्य भी आरंभ करा दिया गया था. जिससे आहत होकर आज राम बुझारत थाने के सामने पहुंचा. राम बुझारत ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. थाने के सामने दलित को आग लगाते देख पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई. गंभीर अवस्था में उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने राम बुझार्थ की हालत नाजुक देखते हुए उसे बहराइच के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-उन्नाव से आए परिवार ने विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार


मजिस्ट्रेट जांच के आदेश: जिलाधिकारी अरविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रेट द्वारा जांच कराई जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि राम बुझारथ ने आत्मदाह से पहले सोशल मीडिया पर लाइव आकर गेडास बुजुर्ग थाना पुलिस और शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू करा दी गई है. जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-सीएम आवास के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, सवालों से बीजेपी विधायक रहे भाग, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.