बलरामपुर : भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान सांसद और श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने उस वक्त अपना आपा खो दिया, जब वह केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए पूजा अर्चना कर रहे थे. दद्दन मिश्रा उस वक्त अपनी मर्यादा भूल गए, जब थोड़ी सी अव्यवस्था कार्यकर्ताओं की तरफ से हो गई. बिना किसी संकोच के दद्दन मिश्रा ने न आव देखा न ताव कार्यकर्ताओं को गालियां देने लगे.
दरअसल, जब दद्दन मिश्रा अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय के लिए पूजा अर्चना कर रहे थे, तभी कुछ कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हो गई. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं की तरफ से कुछ अव्यवस्था भी हो गई थी. जिसके बाद दद्दन मिश्रा गालियां देते समय यह भी भूल गए कि मीडिया के कैमरे उनकी गतिविधियों को कैद कर रहे हैं.
पत्रकार का छीना मोबाइल
गाली कांड के बाद सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की तो एक पत्रकार ने उनसे कार्यकर्ताओं को गाली देने पर सवाल किया. सांसद जी ने दोबारा अपना आपा खो दिया और उठ कर पत्रकार का मोबाइल छीनने लगे. मोबाइल छीनकर उन्होंने अपने मीडिया प्रभारी को सौंप दिया और उससे वीडियो डिलीट करने को कहा.
यह कोई पहला मामला नहीं है. जब निवर्तमान सांसद दद्दन मिश्रा चर्चा में आए हैं. साल 2015 में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के उपचुनाव के दौरान भी सांसद मंच से उतरते समय अपने कार्यकर्ताओं से जूते पहन रहे थे और यह मामला भी खासा चर्चा में रहा था.