बलरामपुर : जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले एक गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला की आंख फूट गयी. दबंगों ने मामूली विवाद में महिला से मारपीट की. लाठी से आंखों पर प्रहार किया जिसकी वजह से उसकी दाहिनी आंख फूट गयी. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह मामला थाना पचपेड़वा क्षेत्र के परसा बिजुआ गांव का है. यहीं की रहने वाली सुंदरी देवी ने बताया कि उसका पांच वर्षीय बेटा दरवाजे के सामने खेल रहा था. पड़ोस में रहने वाले जहूर मोहम्मद के बेटे से उसका झगड़ा हो गया जिसके बाद जहूर, उसकी पत्नी सैयदा खातून व पुत्री गूमी सुंदरी के घर आकर गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर तीनों ने सुंदरी और उसके परिवार की सुशीला को पीट दिया.
इसे भी पढ़ेः बलरामपुर: भार्गव गैंस एजेंसी सीज, दूसरी एजेंसियों को सौंपा गया 6000 सिलेंडर
मारपीट के दौरान सैयदा खातून ने सुशीला की आंख पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसकी दाहिनी आंख फूट गई. सुशीला को घटना के बाद इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया. नेत्र सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि महिला की आंख फूट गई. उसकी रोशनी भी चली गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
सीओ तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि घटना के बाद सुंदरी देवी की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पचपेड़वा थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वांछित अभियुक्त फरार चल रहे थे जिन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं. पूरे मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा तरमीम करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.