ETV Bharat / state

बलरामपुर में नकली सोने के बिस्कुट बरामद, नेपाली तस्कर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

बलरामपुर में नकली सोने के बिस्कुट बरामद हुए है. नेपाली तस्कर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 11:51 AM IST

बलरामपुरः बलरामपुर जिले के देहात थाना एवम एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने उनके पास से 10 सोने के बिस्कुट व एक महंगी कार बरामद की है. सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी की अचलापुर जाने वाली सड़क पर कुछ लोग नकली सोने के बिस्कुट के साथ एक कार में बैठे हैं. पुलिस ने सभी की जांच की तो 100-100 ग्राम के दस सोने के नकली बिस्किट बरामद किए गए. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के नाम नूरुल हसन, बुजुर्ग ओमकार, मुमताज अहमद, मो. वकील, शकील, तौफिक, इमरान इबरारुल हक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बृजा नंद राय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुमताज कृष्णा नगर नेपाल का निवासी है जबकि ओमकार बस्ती जिले का निवासी है. उन्होंने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों में इमरान एवम मो वकील का अपराधिक इतिहास भी रहा है. इन लोगों पर ठगी के मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया की गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया की यह नकली सोने के बिस्कुट नेपाल से तस्करी कर लाया गया था तथा इसे बलरामपुर सहित आस पास के जनपदों में बेचने का प्रयास किया जाने की संभावना थी.

बलरामपुरः बलरामपुर जिले के देहात थाना एवम एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने उनके पास से 10 सोने के बिस्कुट व एक महंगी कार बरामद की है. सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी की अचलापुर जाने वाली सड़क पर कुछ लोग नकली सोने के बिस्कुट के साथ एक कार में बैठे हैं. पुलिस ने सभी की जांच की तो 100-100 ग्राम के दस सोने के नकली बिस्किट बरामद किए गए. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के नाम नूरुल हसन, बुजुर्ग ओमकार, मुमताज अहमद, मो. वकील, शकील, तौफिक, इमरान इबरारुल हक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बृजा नंद राय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुमताज कृष्णा नगर नेपाल का निवासी है जबकि ओमकार बस्ती जिले का निवासी है. उन्होंने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों में इमरान एवम मो वकील का अपराधिक इतिहास भी रहा है. इन लोगों पर ठगी के मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया की गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया की यह नकली सोने के बिस्कुट नेपाल से तस्करी कर लाया गया था तथा इसे बलरामपुर सहित आस पास के जनपदों में बेचने का प्रयास किया जाने की संभावना थी.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में दोहराया जाएगा 400 साल पुराना इतिहास, बाबा विश्वनाथ के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.