ETV Bharat / state

बलरामपुर: दो दिनों के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 8:41 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने पुलिस लाइन्स सभागार में मंडल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

बलरामपुर
सीएम ने की समीक्षा बैठक

बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले में पहुंचे हैं. यहां पर वह अपने तय समय से कुछ देरी से पहुंचे और सीधे पुलिस लाइन्स सभागार का रुख किया. यहां पर अधिकारियों के साथ उन्होंने अतिमहत्वाकांक्षी कार्यों जैसे- शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ढांचागत विकास और कोविड 19 महामारी के बाबत चल रहे विकस कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कई अधिकारियों की दलीलों से असंतुष्ट होकर उन्हें विकास कार्यों में गति लाने की नसीहत दी. वहीं समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कोविड-19 महामारी की स्थिति और बीमारी से निपटने के लिए चल रही तैयारियों और कवायदों की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उन्होंने इस महामारी के दौरान किसी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की पुलिस लाइन्स सभागार में ही सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, तुलसीपुर से विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, गैंसडी से विधायक शैलेंद्र सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके कोविड महामारी व विकास कार्यों की जानकारी ली. जनप्रतिनिधियों ने उन्हें तमाम विकास कार्यो के बाबत जानकारी दी और कुछ अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव भी दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था, विकास कार्यों व अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कानून व्यवस्था या किसी भी तरह की समस्याओं के निस्तारण के बाबत जनता को किसी तरह की परेशानी न आए इसका ध्यान रखना होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 महामारी और स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने जा रहे हैं, जहां पर वह स्वास्थ्य सुविधाओं की न केवल हकीकत जानेंगे, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामलों व इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच भी करेंगे.

सीएम योगी ने मरीजों से जाना उनका हाल

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल तथा वार्ड का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कोविड-19 महामारी के लिए डेडिकेटेड लेवल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीयू तथा अन्य वार्डों में जाकर मरीजों से उनका कुशलक्षेम से पूछा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी की. इसके बाद खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चॉपर की जगह सड़क मार्ग का रुख करते हुए तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ के लिए रवाना हो गए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ अगली सुबह मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद गोंडा जाएंगे.

चिकित्सा प्रभारी सीडीएच डॉ. आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि सीएम योगी ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का रुख किया और यहां उन्होंने मरीजों से उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने कोविड-19 जांच के लिए अस्पताल में लगाई गई ट्रू-नेट मशीन के बारे में जानकारी ली कि इस मशीन से क्या परिणाम आ रहे हैं. अब तक इस मशीन से कितने सैम्पल की जांच की जा चुकी है.

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ राहत के लिए संभाला मोर्चा

बलरामपुर जिले में भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने पुलिस लाइन सभागार में कोविड-19 कार्यों, बाढ़ जैसी भीषण आपदा के पहले चल रही तैयारियों, विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कहा. विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान भारत योजना, गन्ना मूल्य भुगतान, खाद्यान्न वितरण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामूहिक विवाह, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने जिले में प्रस्तावित केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर निर्माण की प्रगति की समीक्षा, सरयू नहर परियोजना व थारू जनजाति सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल व सिविल पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी किए जाने का निर्देश एसएसबी व पुलिस के अफसरों को दिया.

बलरामपुर जिला हर वर्ष बाढ़ जैसी आपदा से बड़े पैमाने पर प्रभावित होता है. इस महत्वपूर्ण मसले पर अधिकारियों से प्रगति की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जा सकती है. बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं होनी चाहिए. बांधों को सही से रिपेयर करवाया जाए, जिससे हर वर्ष प्रभावित गांवों को बाढ़ से बचाया जा सके.

बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले में पहुंचे हैं. यहां पर वह अपने तय समय से कुछ देरी से पहुंचे और सीधे पुलिस लाइन्स सभागार का रुख किया. यहां पर अधिकारियों के साथ उन्होंने अतिमहत्वाकांक्षी कार्यों जैसे- शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ढांचागत विकास और कोविड 19 महामारी के बाबत चल रहे विकस कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कई अधिकारियों की दलीलों से असंतुष्ट होकर उन्हें विकास कार्यों में गति लाने की नसीहत दी. वहीं समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कोविड-19 महामारी की स्थिति और बीमारी से निपटने के लिए चल रही तैयारियों और कवायदों की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उन्होंने इस महामारी के दौरान किसी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की पुलिस लाइन्स सभागार में ही सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, तुलसीपुर से विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, गैंसडी से विधायक शैलेंद्र सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके कोविड महामारी व विकास कार्यों की जानकारी ली. जनप्रतिनिधियों ने उन्हें तमाम विकास कार्यो के बाबत जानकारी दी और कुछ अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव भी दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था, विकास कार्यों व अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कानून व्यवस्था या किसी भी तरह की समस्याओं के निस्तारण के बाबत जनता को किसी तरह की परेशानी न आए इसका ध्यान रखना होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 महामारी और स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने जा रहे हैं, जहां पर वह स्वास्थ्य सुविधाओं की न केवल हकीकत जानेंगे, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामलों व इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच भी करेंगे.

सीएम योगी ने मरीजों से जाना उनका हाल

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल तथा वार्ड का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कोविड-19 महामारी के लिए डेडिकेटेड लेवल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीयू तथा अन्य वार्डों में जाकर मरीजों से उनका कुशलक्षेम से पूछा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी की. इसके बाद खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चॉपर की जगह सड़क मार्ग का रुख करते हुए तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ के लिए रवाना हो गए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ अगली सुबह मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद गोंडा जाएंगे.

चिकित्सा प्रभारी सीडीएच डॉ. आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि सीएम योगी ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का रुख किया और यहां उन्होंने मरीजों से उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने कोविड-19 जांच के लिए अस्पताल में लगाई गई ट्रू-नेट मशीन के बारे में जानकारी ली कि इस मशीन से क्या परिणाम आ रहे हैं. अब तक इस मशीन से कितने सैम्पल की जांच की जा चुकी है.

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ राहत के लिए संभाला मोर्चा

बलरामपुर जिले में भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने पुलिस लाइन सभागार में कोविड-19 कार्यों, बाढ़ जैसी भीषण आपदा के पहले चल रही तैयारियों, विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कहा. विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान भारत योजना, गन्ना मूल्य भुगतान, खाद्यान्न वितरण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामूहिक विवाह, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने जिले में प्रस्तावित केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर निर्माण की प्रगति की समीक्षा, सरयू नहर परियोजना व थारू जनजाति सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल व सिविल पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी किए जाने का निर्देश एसएसबी व पुलिस के अफसरों को दिया.

बलरामपुर जिला हर वर्ष बाढ़ जैसी आपदा से बड़े पैमाने पर प्रभावित होता है. इस महत्वपूर्ण मसले पर अधिकारियों से प्रगति की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से बचाव व राहत कार्यों में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जा सकती है. बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं होनी चाहिए. बांधों को सही से रिपेयर करवाया जाए, जिससे हर वर्ष प्रभावित गांवों को बाढ़ से बचाया जा सके.

Last Updated : Jun 27, 2020, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.