बलरामपुर: सुबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुन रहे थे तभी मंच पर एक विधायक सोते हुये नजर आए. कार्यक्रम जिले के देवीपाटन स्थित आदिशक्ति मां पटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित था.
इसे भी पढ़ें :- बलरामपुर: सीएम योगी ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को दिलाई शपथ
मंच पर विधायक सोते हुये नजर आये-
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंटिया मूवमेंट कार्यक्रम से लोगों को फिट रहने का मूल मंत्र दे रहे थे. पीएम के कार्यक्रम को जिले के देवीपाटन स्थित आदिशक्ति मां पटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी लाइव सुन रहे थे.
भाजपा से विधायक सदर राम फेरन पांडे पीएम का भाषण सुनने के बजाय मंच पर ही सोते हुये नजर आए. मौजूद विधायक उन्हें जगाते रहे लेकिन सदर विधायक राम फेरन पांडे अपनी नींद से नहीं जगे. कार्यक्रम में सीएम के सात एक मंत्री, 5 विधायक और कई आला अधिकारी मौजूद थे.