ETV Bharat / state

करीब 4 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - बलरामपुर में पकड़ी गई लाखों की चरस

बलरामपुर में पुलिस ने लाखों की कीमत की चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास करीब 25 लाख रुपये की चरस को पकड़ा है. पकड़े गये दोनों आरोप नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

balrampur
लाखों की चरस बरामद
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:24 PM IST

बलरामपुरः जिले के पचपेड़वा थाना पुलिस ने नेपाल से करीब 25 लाख रुपये की अवैध चरस के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक महिला और एक युवक के पास से चरस बरामद की है. गिरफ्तार दोनों आरोपी नेपाल के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये चरस लेकर दिल्ली के पहाड़गंज जा रहे थे.

balrampur
लाखों की कीमत की चरस बरामद

पुलिस को देख भागे थे दोनों आरोपी
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा राजकुमार सरोज पुलिस टीम के साथ वीरपुर चोरसी चौराहे पर गस्त कर रहे थे. इसी दौरान दो संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया.

नेपाल के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की. आरोपी युवक की पहचान हेमलाल सार्की के रूप में हुई है. जबकि महिला का नाम सुनीता कुमारी विश्वकर्मा है. दोनों नेपाल के दांग जिले के देवघर बराखुटी चेकपोस्ट के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

तलाशी के दौरान लाखों की चरस बरामद
आरोपियों की जब तलाशी ली गई. तो उनके पास से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुआ है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है. बताया जा रहा चरस की खेप में दिल्ली में खपाने की तैयारी थी. दोनों आरोपियों के पास से चरस के अलावा इंडियन करेंसी के 7 हजार और नेपाली करेंसी के 48 हजार रुपए बरामद किये गये. इसके अलावा तीन मोबाइल फोन, नेपाली चेकबुक, नेपाल नागरिकता के प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया.

बलरामपुरः जिले के पचपेड़वा थाना पुलिस ने नेपाल से करीब 25 लाख रुपये की अवैध चरस के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक महिला और एक युवक के पास से चरस बरामद की है. गिरफ्तार दोनों आरोपी नेपाल के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये चरस लेकर दिल्ली के पहाड़गंज जा रहे थे.

balrampur
लाखों की कीमत की चरस बरामद

पुलिस को देख भागे थे दोनों आरोपी
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा राजकुमार सरोज पुलिस टीम के साथ वीरपुर चोरसी चौराहे पर गस्त कर रहे थे. इसी दौरान दो संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया.

नेपाल के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की. आरोपी युवक की पहचान हेमलाल सार्की के रूप में हुई है. जबकि महिला का नाम सुनीता कुमारी विश्वकर्मा है. दोनों नेपाल के दांग जिले के देवघर बराखुटी चेकपोस्ट के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

तलाशी के दौरान लाखों की चरस बरामद
आरोपियों की जब तलाशी ली गई. तो उनके पास से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुआ है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है. बताया जा रहा चरस की खेप में दिल्ली में खपाने की तैयारी थी. दोनों आरोपियों के पास से चरस के अलावा इंडियन करेंसी के 7 हजार और नेपाली करेंसी के 48 हजार रुपए बरामद किये गये. इसके अलावा तीन मोबाइल फोन, नेपाली चेकबुक, नेपाल नागरिकता के प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.