बलरामपुरः जिले के पचपेड़वा थाना पुलिस ने नेपाल से करीब 25 लाख रुपये की अवैध चरस के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक महिला और एक युवक के पास से चरस बरामद की है. गिरफ्तार दोनों आरोपी नेपाल के बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये चरस लेकर दिल्ली के पहाड़गंज जा रहे थे.
पुलिस को देख भागे थे दोनों आरोपी
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा राजकुमार सरोज पुलिस टीम के साथ वीरपुर चोरसी चौराहे पर गस्त कर रहे थे. इसी दौरान दो संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया.
नेपाल के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की. आरोपी युवक की पहचान हेमलाल सार्की के रूप में हुई है. जबकि महिला का नाम सुनीता कुमारी विश्वकर्मा है. दोनों नेपाल के दांग जिले के देवघर बराखुटी चेकपोस्ट के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
तलाशी के दौरान लाखों की चरस बरामद
आरोपियों की जब तलाशी ली गई. तो उनके पास से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुआ है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है. बताया जा रहा चरस की खेप में दिल्ली में खपाने की तैयारी थी. दोनों आरोपियों के पास से चरस के अलावा इंडियन करेंसी के 7 हजार और नेपाली करेंसी के 48 हजार रुपए बरामद किये गये. इसके अलावा तीन मोबाइल फोन, नेपाली चेकबुक, नेपाल नागरिकता के प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया.