ETV Bharat / state

बलरामपुर: अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल में रखा मांस, दारोगा सहित नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड - बलरामपुर में मन्दिर में रख दिया मांस

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अराजक तत्वों द्वारा दंगा भड़काने की बड़ी साजिश की गई. अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल में मांस रख दिया था. अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

अराजक तत्वों ने मन्दिर में रखा मांस, दारोगा सहित नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 11:51 PM IST

बलरामपुरः मामला उतरौला कोतवाली क्षेत्र के पुरैना वाजिद भटपुरवा गांव का है. कुछ अराजक तत्वों ने बुधवार की रात धार्मिक स्थल में मांस का टुकड़ा रख दिया और गेट पर किसी जानवर का कटा हुआ पांव टांग दिया. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. जिला प्रशासन और विधायक की कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया.

अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल में रखा मांस.

अवैध रूप से चल रहा स्लॉटर हाउस
जिले में अवैध रूप से स्लॉटर हाउस चलने का बड़ा मामला सामने आ रहा है. इस घटना पर जिला प्रशासन और कप्तान ने एक्शन लेते हुए उतरौला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महदैय्या चौकी के दोनों दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस टीम जांच में जुट गई है. मामले को लेकर पुलिस के आला-अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होने लगे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अवैध रूप से स्लॉटर हाउस चलाया जा रहा था. जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन और उतरौला कोतवाली में की जा चुकी है, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण यह घटना हुई.

विधायक ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की
मीडिया से बात करते हुए विधायक पलटू राम ने कहा कि हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में चल रहे अवैध स्लाटर हाउसों को तत्काल बंद किया जाए. घटना की सूचना मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रंजीत आजाद और बजरंग दल के नेता भी मौके पर पहुंचे.

गांव वालों पर भी हुआ मुकदमा
पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं. पहला मुकदमा धार्मिक स्थल पर मांस का टुकड़ा टांगने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. दूसरा मुकदमा उन ग्रामीणों पर भी किया गया है, जो पुलिस प्रशासन को प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा वहां से हटाने के लिए मना कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः- UP के बलरामपुर में भारी बारिश, 100 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में

बकरीद को देखते हुए कुछ दिन पहले ही परमिशन दी गई थी. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्लॉटर हाउसों के परमिशन को तत्काल प्रभाव से कैंसिल किया जाएगा.
-अरुण के गौड़, उप जिलाधिकारी

बलरामपुरः मामला उतरौला कोतवाली क्षेत्र के पुरैना वाजिद भटपुरवा गांव का है. कुछ अराजक तत्वों ने बुधवार की रात धार्मिक स्थल में मांस का टुकड़ा रख दिया और गेट पर किसी जानवर का कटा हुआ पांव टांग दिया. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. जिला प्रशासन और विधायक की कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया.

अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल में रखा मांस.

अवैध रूप से चल रहा स्लॉटर हाउस
जिले में अवैध रूप से स्लॉटर हाउस चलने का बड़ा मामला सामने आ रहा है. इस घटना पर जिला प्रशासन और कप्तान ने एक्शन लेते हुए उतरौला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महदैय्या चौकी के दोनों दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस टीम जांच में जुट गई है. मामले को लेकर पुलिस के आला-अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होने लगे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अवैध रूप से स्लॉटर हाउस चलाया जा रहा था. जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन और उतरौला कोतवाली में की जा चुकी है, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण यह घटना हुई.

विधायक ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की
मीडिया से बात करते हुए विधायक पलटू राम ने कहा कि हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में चल रहे अवैध स्लाटर हाउसों को तत्काल बंद किया जाए. घटना की सूचना मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रंजीत आजाद और बजरंग दल के नेता भी मौके पर पहुंचे.

गांव वालों पर भी हुआ मुकदमा
पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं. पहला मुकदमा धार्मिक स्थल पर मांस का टुकड़ा टांगने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. दूसरा मुकदमा उन ग्रामीणों पर भी किया गया है, जो पुलिस प्रशासन को प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा वहां से हटाने के लिए मना कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः- UP के बलरामपुर में भारी बारिश, 100 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में

बकरीद को देखते हुए कुछ दिन पहले ही परमिशन दी गई थी. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्लॉटर हाउसों के परमिशन को तत्काल प्रभाव से कैंसिल किया जाएगा.
-अरुण के गौड़, उप जिलाधिकारी

Intro:बलरामपुर में 15 अगस्त और रक्षा बंधन के त्यौहार के मौके पर अराजक तत्वों द्वारा दंगा भड़काने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। जिला प्रशासन और ग्रामीणों की सूझबूझ अराजक तत्व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का इरादा जहां नाकाम हो गया। वहीं, जिले में अवैध रूप से स्लॉटरहाउस चलने का बड़ा मामला सामने आ रहा है। इस घटना पर जिला प्रशासन और कप्तान ने एक्शन लेते हुए उतरौला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महदैय्या चौकी के सभी दो दारोगा समेत पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।Body:वीओ :- घटना है उतरौला कोतवाली क्षेत्र के पुरैना वाजिद भटपुरवा गांव की। अराजकता तत्व ने बीती रात गांव के बाहर स्थित एक धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा कथित रूप से टाँग दिया। रात का समय था इसलिए धार्मिक स्थल उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। जब सुबह लोग वहां पहुंचे तो घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होने लगे। घटना पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आते ही जिले भर के आला-अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। एसडीएम व सीओ उतरौला सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रतिबंधित मांस के टुकड़े को धार्मिक स्थल से हटाया और मामले को शांत करवाने की कोशिश में लग गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में जब सदर विधायक पलटू राम पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया और उन्हें आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। पुरैना वाजिद में अब स्थिति सामान्य है लेकिन फोर्स तैनात है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन और उतरौला कोतवाली में की जा चुकी है। लेकिन पुलिस-प्रशासन ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण यह घटना हो गई।
इस घटना घटना की सूचना मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रंजीत आजाद और बजरंग दल के नेता भी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

मीडिया से बात करते हुए विधायक पलटू राम ने कहा कि हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में चल रहे हैं अवैध स्लाटर हाउसों को तत्काल बंद किया जाए।
वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रंजीत आजाद ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन पहले की गई शिकायतों पर ध्यान देता यह घटना ना होती।
पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मुकदमा धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा टांगने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है और दूसरा मुकदमा उन ग्रामीणों पर भी किया गया है। जो पुलिस प्रशासन को प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा वहां से हटाने के लिए मना कर रहे थे। Conclusion:पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में महादेव चौकी इंचार्ज समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। और पुलिस टीम जांच में जुट गई है। मामले को लेकर पुलिस के आला-अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
जबकि उपजिलाधिकारी का कहना है कि बकरीद को देखते हुए कुछ दिन पहले ही परमिशन दिए गए थे। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्लाटर हाउसों के परमिशन को तत्काल प्रभाव से कैंसिल किया जाएगा।

बाईट 01:- रामजस, ग्रामीण पुरैना वाजिद
बाईट 02 :- चंदन मिश्र, नेता, बजरंग दल
बाईट 03- अरुण के गौड़, उपजिलाधिकारी उतरौला
बाईट 04 :- पलटू राम, सदर विधायक बलरामपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.