बलरामपुरः पश्चिम बंगाल में टीएमसी (आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस) नेता के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है. इस संबंध में बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. गौरतलब है कि टीएमसी के एक नेता ने अनुसूचित वर्ग को लेकर एक टिप्पणी की थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस टिप्पणी को अनुसूचित वर्ग के लिए अपमानजनक बताया है.
ये था पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान ने अनुसूचित वर्ग के लोगों की तुलना भिखारियों से की थी. इसके विरोध में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की और इसी मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर में डीएम श्रुति को सौंपा है.
ये बोले भाजपा जिलाध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान ने अनुसूचित समाज के लोगों पर गलत टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि भिखारी स्वभाव से होते हैं या अभाव से, पश्चिम बंगाल में एससी स्वभाव से भिखारी हैं. ममता दीदी के इतना करने के बाद भी भाजपा के पास पहुंच गये. जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सुजाता मंडल खान के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग को भी ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
ये रहे शामिल
ज्ञापन में जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, जिला महामंत्री वरूण सिंह, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, बृजगोपाल पांडे, अंशुमान शुक्ला मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई की सड़क हादसे में मौत, हथियारों की तस्करी में आया था नाम
मुजफ्फरनगर में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर में भी भाजपा के अध्यक्ष विजय शुक्ला ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा. इसमें पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी नेता की ओर से अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों को लेकर टिप्पणी पर रोष जताया. राष्ट्रपति से इस मामले में कार्रवाई की मांग की. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त हुए दिशा निर्देश के अनुसार यूपी के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का कार्यक्रम तय किया गया था.
रायबरेली में ज्ञापन
रायबरेली में भी भाजपाइयों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर टीएमसी नेता पर कार्रवाई की मांग की. रायबरेली की जिला भाजपा इकाई ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिलाध्यक्ष व अपने विधायको के साथ ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए आरोपी नेता पर कार्रवाई की मांग की.