बलरामपुर: एक तरफ जहां कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. साथ ही इस बीमारी के कारण लाखों-हजारों की संख्या में लोग पीड़ित हैं. वहीं, दूसरी तरफ तमाम संस्थाएं नेता व लोग सामने आ रहे हैं, जो गरीबों और अनरजिस्टर्ड मजदूरों की मदद कर रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां बड़ी संख्या में रोजगारों में कमी आई है. तो वहीं दूसरी तरफ बड़े शहरों से वापस आ रहे लोग अपने गांवों में पहुंच रहे हैं.
इसके कारण खाने-पीने व रहने की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसे दूर करने के लिए तमाम नेता व संस्थाएं सामने आ रही हैं और लोगों की मदद कर रही हैं. इसी कड़ी में बलरामपुर सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पलटूराम ने कुछ ऐसे लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, जो किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत आशान्वित नहीं है. उन्हें बीजेपी विधायक ने खाने-पीने की वस्तुएं दी.
इसे भी पढ़ें: प्रशासन ने तय किए फल-सब्जी व खाद्य पदार्थों के दाम, कालाबाजारी की तो खैर नहीं
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सदर विधायक पलटूराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जो कदम गरीबों, मजदूरों व असहायों के लिए उठाए जा रहे हैं. वो निश्चित रूप से उन्हें फायदा पहुंचाएंगे. सदर विधायक पलटूराम ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि ऐसे लोगों को दाल, चावल, चीनी, आटा व अन्य जरूरी सामग्री पहुंचाई जा सके. जिससे उन्हें इस महामारी के दौरान मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. साथ ही हम बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.