बलरामपुर: स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ पर्यावरण की सभी को जरूरत है. पर्यावरण को अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और वन विभाग द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बलरामपुर पुलिस ने भी अपनी योगदान दिया.
कैसे की जा रही पर्यावरण की सुरक्षा-
- बलरामपुर जिले के पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- आयोजन के दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे.
- अधिकारियों ने एक-एक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.
- साथ में अधिकारियों ने मिलकर आम जनता से भी पौधे लगाने की अपील की.
- वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला जज सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में बलरामपुर पुलिस ने भी अपना सहयोग दिया. आज पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला जज और अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में हमने तकरीबन 300 पौधे पुलिस लाइस परिसर में लगाए हैं.
-देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक