ETV Bharat / state

बलरामपुर: सुषमा स्वराज के निधन पर विपक्षियों के भी निकले आंसू

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आक्समिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है. देश भर से उनके निधन पर शोक संदेश भेजे जा रहे हैं. भाजपा के साथ-साथ विपक्षी दलों की ओर से भी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है.

सुषमा स्वराज का निधन.
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 1:36 PM IST

बलरामपुर: पूर्व विदेश मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनके पंच तत्व में विलीन होने के बाद भी पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. बलरामपुर में भी भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने अपने-अपने कार्यालयों पर शोक सभा बुलाई. अश्रुपूर्ण नेत्रों से सुषमा स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनके किए गए कार्यों को भी याद किया गया.

सुषमा स्वराज के निधन पर बलरामपुर के नेताओं की प्रतिक्रिया.

भाजपा विधायक पलटूराम

सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व को याद करते हुए भाजपा से सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि सुषमा जी का जाना पूरे देश के राजनीतिक हलके के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री रहते हुए जो कार्य किया, वह वास्तव में सराहनीय है. बीजेपी विधायक ने कहा कि सुषमा जी एक ऐसी नेता थीं जिनके सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में अच्छे दोस्त थे इसीलिए उनके निधन की खबर से विपक्षी भी रो पड़े. उनकी अंतिम यात्रा में ऐसा कोई नहीं था, जो ना गया हो. यही उनकी कमाई है.


सपा जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. शिवप्रताप यादव
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व साधारण नहीं था. उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए जिस तरह भारत के मस्तक को ऊंचा किया, ऐसा इस देश के कम ही लोग कर सकें हैं. उन्होंने कहा कि चाहे विदेश में फंसे भारतीयों को बाहर निकालना हो या कोई अन्य दिक्कत, उन्होंने हर समस्या का बड़ा साफगोई से समाधान किया. उनके रहते हुए यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली में भारत ने सशक्त रूप से पाकिस्तान के विरुद्ध अपना पक्ष रखा, जिसकी पूरी दुनिया में सराहना की गई. डॉ. शिव प्रताप यादव ने कहा कि ऐसे नेता विरले ही पैदा होते हैं, जो सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के चहेते होते हैं. सुषमा स्वराज भी इन्हीं नेताओं में से थीं.

बलरामपुर: पूर्व विदेश मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनके पंच तत्व में विलीन होने के बाद भी पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. बलरामपुर में भी भाजपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने अपने-अपने कार्यालयों पर शोक सभा बुलाई. अश्रुपूर्ण नेत्रों से सुषमा स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनके किए गए कार्यों को भी याद किया गया.

सुषमा स्वराज के निधन पर बलरामपुर के नेताओं की प्रतिक्रिया.

भाजपा विधायक पलटूराम

सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व को याद करते हुए भाजपा से सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि सुषमा जी का जाना पूरे देश के राजनीतिक हलके के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री रहते हुए जो कार्य किया, वह वास्तव में सराहनीय है. बीजेपी विधायक ने कहा कि सुषमा जी एक ऐसी नेता थीं जिनके सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में अच्छे दोस्त थे इसीलिए उनके निधन की खबर से विपक्षी भी रो पड़े. उनकी अंतिम यात्रा में ऐसा कोई नहीं था, जो ना गया हो. यही उनकी कमाई है.


सपा जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. शिवप्रताप यादव
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व साधारण नहीं था. उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए जिस तरह भारत के मस्तक को ऊंचा किया, ऐसा इस देश के कम ही लोग कर सकें हैं. उन्होंने कहा कि चाहे विदेश में फंसे भारतीयों को बाहर निकालना हो या कोई अन्य दिक्कत, उन्होंने हर समस्या का बड़ा साफगोई से समाधान किया. उनके रहते हुए यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली में भारत ने सशक्त रूप से पाकिस्तान के विरुद्ध अपना पक्ष रखा, जिसकी पूरी दुनिया में सराहना की गई. डॉ. शिव प्रताप यादव ने कहा कि ऐसे नेता विरले ही पैदा होते हैं, जो सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के चहेते होते हैं. सुषमा स्वराज भी इन्हीं नेताओं में से थीं.

Intro:दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार में पूर्व विदेश मंत्री रहीं व भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ राजनेता सुषमा स्वराज के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। उनके पंच तत्व में विलीन होने के कारण पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इस दौरान बलरामपुर में भी पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने न केवल अपने-अपने कार्यालयों पर शोक सभा बुलाई। बल्कि उनके शानदार व्यक्तित्व को याद करके उनके बारे में जो बातें कि वह वास्तव में सराहनीय हैं। सभी ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।Body:क्या बोले भाजपा विधायक पलटूराम :- इस दौरान सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी से सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि सुषमा जी का जाना पूरे देश के राजनीतिक हलके के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री रहते हुए जो कार्य किया, वह वास्तव में सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी नेता थे जिनके सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में अच्छे दोस्त थे। इसीलिए ही उन्हें पक्ष और विपक्ष के दलों द्वारा आज याद किया जा रहा है।
पलटू राम ने कहा कि उनके अंतिम यात्रा में ऐसा कोई नहीं था, जो ना गया हो, यही उनकी कमाई है। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए जिस तरह का कार्य किया। वह अपने आप में सराहनीय हैं।
पलटू राम ने कहा कि सुषमा स्वराज जी को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन पर आज एक शोक सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हम सभी ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से इस महान नेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है।Conclusion:क्या बोले समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव :-
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व वास्तव में साधारण नहीं था। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए जिस तरह भारत के मस्तक को ऊंचा करने का काम किया, वह इस देश के कम ही लोग कर सकें हैं। उन्होंने कहा कि चाहे विदेश में फंसे भारतीयों को बाहर निकालना हो या किसी से भी संबंधित कोई दिक्कत उन्होंने अपने नजरिए से हर समस्या का बड़ा साफगोई से समाधान किया। उनके रहते हुए यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली में भारत ने सशक्त रूप से पाकिस्तान के विरुद्ध अपना पक्ष रखा। जिसकी पूरी दुनिया में सराहना की गई।
डॉक्टर शिव प्रताप यादव ने कहा कि ऐसे नेता विरले ही पैदा होते हैं, जो सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के चहेते होते हैं। सुषमा स्वराज भी इसी तरह की एक नेता थे। जिन्होंने सभी के नजर में अपनी सकारात्मक छवि बनाई थी। वह एक कुशल वक्ता, कुशल प्रशासक और कुशल नेत्री थी, जिन्होंने भारत के राजनैतिक सम्मान को ऊंचा उठाने का काम किया।

बाईट :-
01 :- सदर विधायक पलटू राम
02 :- पूर्व मंत्री डॉ शिव प्रताप यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.