बलरामपुर: शादी-विवाह और अन्य आयोजनों में सड़कों पर टेंट लगाने के संबंध में शुक्रवार को डीएम ने कड़े निर्देश जारी किए. डीएम ने सड़कों पर टेंट लगाने वालों और चार पहिया वाहनों को घर के बाहर सड़क पर पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
घर के सामने वाहनों को पार्क करने पर होगी कार्रवाई
वाहनों के मालिक अक्सर अपने चार पहिया वाहनों को घर के सामने सड़क पर ही पार्क कर देते हैं. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. डीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि नगर क्षेत्र के मोहल्लों की सड़क और गलियों में टेंट आदि लगाकर उसमें निजी आयोजन किए जाते हैं. लोग अपने चार पहिया वाहन अपने घर के सामने ही सड़क पर पार्क कर देते हैं. इसमें आवागमन बाधित होता है. वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के कारण मोहल्लों से मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराने के लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है. सड़क पर टेंट लगा होने और चार पहिया वाहन खड़े होने के कारण एम्बुलेंस निकलने में परेशानी होती है. कई बार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हो जाती है. सड़कों पर वाहन खड़ा करने और सड़कों पर टेंट लगाने को तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है. इसको लेकर विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया है. आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी.