बलरामपुर : जिले के रेहरा बाजार पुलिस ने एक पुराने मामले में आखिरी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, फरवरी महीने में अगया बुजुर्ग गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
क्या है मामला
- रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अगया बुजुर्ग गांव में 24-25 फरवरी की रात एक परिवार पर हमला किया गया.
- इस हमले में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
- जांच के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को अभियुक्त बनाया था, जिसमें से चार की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
- घटना का मास्टरमाइंड गोला बंजारा और अकबर अली पिछले छह महीने से फरार चल रहा था.
- अखिरी अभियुक्त गोली बंजारा के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे पंजीकृत थे, जबकि उसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित था.
गोली बंजारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसे उतरौला थाना के आसाम रोड चौराहे पर स्थित टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. यह बलरामपुर भागने की फिराक में था, तभी सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया.
-अरविंद कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक