ETV Bharat / state

बलरामपुर: रेहरा ट्रिपल मर्डर केस का आखिरी अभियुक्त गिरफ्तार - एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अगया बुजुर्ग गांव में फरवरी महीने में हुए ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. करीब छह महीने से फरार मुख्य आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 8:14 AM IST

बलरामपुर : जिले के रेहरा बाजार पुलिस ने एक पुराने मामले में आखिरी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, फरवरी महीने में अगया बुजुर्ग गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

क्या है मामला

  • रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अगया बुजुर्ग गांव में 24-25 फरवरी की रात एक परिवार पर हमला किया गया.
  • इस हमले में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
  • जांच के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को अभियुक्त बनाया था, जिसमें से चार की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
  • घटना का मास्टरमाइंड गोला बंजारा और अकबर अली पिछले छह महीने से फरार चल रहा था.
  • अखिरी अभियुक्त गोली बंजारा के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे पंजीकृत थे, जबकि उसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित था.

गोली बंजारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसे उतरौला थाना के आसाम रोड चौराहे पर स्थित टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. यह बलरामपुर भागने की फिराक में था, तभी सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया.
-अरविंद कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

बलरामपुर : जिले के रेहरा बाजार पुलिस ने एक पुराने मामले में आखिरी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, फरवरी महीने में अगया बुजुर्ग गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

क्या है मामला

  • रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अगया बुजुर्ग गांव में 24-25 फरवरी की रात एक परिवार पर हमला किया गया.
  • इस हमले में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
  • जांच के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को अभियुक्त बनाया था, जिसमें से चार की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
  • घटना का मास्टरमाइंड गोला बंजारा और अकबर अली पिछले छह महीने से फरार चल रहा था.
  • अखिरी अभियुक्त गोली बंजारा के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे पंजीकृत थे, जबकि उसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित था.

गोली बंजारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसे उतरौला थाना के आसाम रोड चौराहे पर स्थित टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. यह बलरामपुर भागने की फिराक में था, तभी सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया.
-अरविंद कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:जिले के रेहरा बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बलरामपुर पुलिस ने रेहरा बाजार के अगयाबुजुर्ग ग्राम सभा में हुए ट्रिपल मर्डर केस की मुख्य अभियुक्त व 50,000 के इनामी बदमाश गोली बंजारा को गिरफ्तार किया है। इस हत्या में मुख्य आरोपी गोली बंजारा का एक लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस तकरीबन 6 महीने से इस हत्यारोपी की तलाश कर रही थी।


Body:थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में ग्राम पंचायत आ गया बुजुर्ग के मजरा रजकपुरवा में गत 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि को एक परिवार पर प्राणघातक हमला किया गया था। इस हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मरने वालों में गृह स्वामी तथा उसकी एक पुत्री व पुत्र शामिल थे। वहीं, उसकी बड़ी बड़ी-बड़ी बहु गंभीर रूप से घायल थी।
इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान 5 लोगों को अभियुक्त बनाया था, जिसमें से चार की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। घटना का मास्टरमाइंड गोला बंजारा और अकबर अली पुलिस को चकमा देकर 6 महीने से फरार चल रहा था। गिरफ्तार किए गए हत्या अभियुक्त गोली बंजारा के खिलाफ थाना कोतवाली उतरौला में पशु क्रूरता का अभियोग व रेहरा बाजार थाना में एक अन्य अभियुक्त पहले से पंजीकृत है। अपराधी की पृष्ठभूमि को देखते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल गोंडा रेंज ने 50,000 का इनाम घोषित किया था।



Conclusion:इन दौरान आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि गोली बंजारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसे थाना उतरौला के आसाम रोड चौराहे पर स्थित टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। ये बलरामपुर भागने की फिराक में था, तभी सर्विलांस टीम वह मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जिले के सर्विलेंस टीम का काफी योगदान रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रेहरा बाजार रामसमुझ प्रभाकर, उप निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेई व मंगला द्विवेदी शामिल है।
कहां की रेहराबाजार में हुए हत्याकांड में अब सभी मुजरिमों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि आखरी अभियुक्त गोली बंजारा को गिरफ्तार करने में सीईओ उतरौला मनोज कुमार यादव का प्रमुख योगदान रहा है। इसके लिए उन्हें डीजीपी के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिलवाया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.